img-fluid

Congress के राज्यसभा सांसद राजीव सातव का निधन, कोरोना से थे संक्रमित

May 16, 2021

नई दिल्‍ली । कांग्रेस (Congress) के राज्यसभा सांसद राजीव सातव (MP Rajeev Satava) का आज सुबह निधन हो गया। कोरोना संक्रमण (Corona infection) के चलते पिछले कुछ समय से अस्पताल में भर्ती थे। 22 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव हुए थे। तब से उनका पुणे के जहांगीर अस्पताल में इलाज चल रहा था। वो वेंटिलेटर पर थे। कोरोना संक्रमित कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य राजीव सातव को एक नया वायरस ने चपेट में ले लिया, जिससे उनकी हालत बेहद नाजुक बन गई।


महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Minister Rajesh Tope) ने कहा, “सातव धीरे-धीरे ठीक हो रहे थे, लेकिन उनका स्वास्थ्य दोबारा खराब हो गया। डॉक्टरों को पता चला है कि वह साइटोमेगालो वायरस से संक्रमित हो गए। मीडिया सूत्रों के मुताबिक सातव कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के करीबी थे। उनके निधन के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट के जरिए संवेदना प्रकट की। 

महाराष्ट्र से राज्य सभा सदस्य थे सातव
पिछले महीने संक्रमित होने के बाद राजीव सातव ने कहा था कि हल्के-फुल्के लक्षण दिखने के बाद जांच कराई, जिससे कोरोना से संक्रमित होने का पता चला। हाल के दिनों में मेरे संपर्क में आए लोगों से कहना चाहता हूं कि वह भी अपना कोरोना जांच करा लें और कोरोना सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करें। राजीव सातव महाराष्ट्र से राज्य सभा के सदस्य थे। इससे पहले वो 2014 में महाराष्ट्रा के हिंगोली से लोकसभा सांसद भी रह चुके थे। वर्तमान में सातव अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और गुजरात कांग्रेस के प्रभारी थे।

Share:

  • CM शिवराज ने कमलनाथ से पूछा 'क्या किया जाए?', जवाब मिला- गांवों पर करें फोकस

    Sun May 16 , 2021
    भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना के हालात के बारे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने शनिवार को नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ के साथ बातचीत की। चौहान ने कमलनाथ को जनता कर्फ्यू और प्रतिबंधों को फ़िलहाल जारी रखने के संबंध में जानकारी दी। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कर्फ्यू को ज़रूरी बताते […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved