
शिमला । कांग्रेस (Congress) ने हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) विधानसभा चुनाव के लिए (For Assembly Elections) शनिवार को शिमला में (In Shimla) अपना घोषणापत्र (Its Manifesto) जारी किया (Released) । इस दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद रहे।
कांग्रेस ने जनता को पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने, महिलाओं को 1500 रुपये प्रति माह देने, प्रदेशवासियों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली और 2 रुपये प्रति किलो गाय के गोबर की खरीद सहित 10 गारंटी देने का वादा किया है। कांग्रेस पार्टी हिमाचल चुनाव के लिए अपने घोषणापत्र में कहा है कि पहली कैबिनेट की बैठक में एक लाख रोजगार देंगे। इसके साथ ही पुरानी पेंशन को बहाल करने की भी बात कही है। ‘हर घर लक्ष्मी’ के तहत महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये दिए जाने का वादा भी किया गया है।
घोषणापत्र में कांग्रेस ने वादा किया कि जयराम सरकार द्वारा राजनीतिक आधार पर कर्मचारियों को प्रताड़ित करने के लिए किए गए सभी स्थानांतरण रद्द किए जाएंगे। ग्रामीण इलाकों में सड़कें बनाने के लिए कांग्रेस की सरकार ग्रामीण सड़कों के लिए भू-अधिग्रहण काननू लागू कर भू-स्वामियों को चार गुना मुआवजा देने का प्रावधान करेगी।
इसके साथ ही सोलन जिले में एक फूड प्रोसेसिगं पार्क बनाने का वादा किया गया है। हिमाचल के लिए कांग्रेस के घोषणापत्र में लिखा है कि बागवानी आयोग की सलाह पर हर कैटेगरी के सेब के लिए एक न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित किया जाएगा। इससे कम दाम पर किसी को भी सेब खरीदने पर रोक लगा दी जाएगी।
घोषणा पत्र कमेटी के अध्यक्ष कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि भाजपा सरकार में जनता अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रही हैं। कोई वादा पूरा नहीं किया है। कर्नल शांडिल ने कहा, “सभी वर्गों की राय पर प्रतिज्ञा पत्र तैयार किया है। महंगाई कम करने का काम केंद्र सरकार का है। हम लोगों की जेब में पैसे डालने का काम करेंगे, ताकि महंगाई का असर न हो। यह महज चुनावी घोषणा पत्र नहीं दस्तावेज है जो हिमाचल की संस्कृति और गौरव को बनाकर रखेगा।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved