img-fluid

कांग्रेस ने कहा – इंदौर में दूसरा बीआरटीएस बन जाएगा मेट्रो प्रोजेक्ट… इतने पैसों से 600 ब्रिज बन जाएं

November 22, 2025

इंदौर। निगम के नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने कहा है कि राज्य सरकार के द्वारा इंदौर में बनाई जा रही मेट्रो रेल की योजना आने वाले समय में दूसरा बीआरटीएस साबित होंगी। इस समय शहर को मेट्रो रेल की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि कितने आश्चर्य की बात है कि पिछले दिनों जब प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री लवकुश चौराहे पर प्रोजेक्ट को देखने के लिए पहुंचे तब उन्हें मालूम पड़ा कि इस प्रोजेक्ट में बनाए जा रहे स्टेशन पर पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। इससे बड़ा मजाक क्या हो सकता है कि यह कमी अब नजर आ रही है।


उन्होंने कहा कि शहर में अलग-अलग स्थान पर लोगों के द्वारा मेट्रो का विरोध किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट की लागत 7500 करोड रुपए थी, जो कि विलंब के चलते बढ़कर 12000 करोड रुपए हो गई है। यह राशि यदि इंदौर के विकास पर खर्च कर दी जाएं तो इंदौर का चेहरा बदल सकता है। इस राशि से इंदौर शहर में 600 से ज्यादा स्थानों पर फ्लाईओवर ब्रिज, एलिवेटेड ब्रिज, अंडरपास और पुल-पुलिया का निर्माण आसानी से किया जा सकता है। यदि इतना निर्माण कर दिया जाता है तो इंदौर शहर में आने वाले 100 साल के लिए यातायात की आवश्यकता की पूर्ति हो जाएगी। अभी तक मेट्रो रेल का काम 25 प्रतिशत भी नहीं हुआ है। अभी जितना काम हुआ है उतने काम पर ही उसे रोक दिया जाना चाहिए।

Share:

  • गुजरात, हिमाचल, जम्मू -कश्मीर में तकनीक सफल होने के बाद अब इंदौर

    Sat Nov 22 , 2025
    वन विभाग भी फॉरेस्ट मैनेजमेंट के लिए करेगा ड्रोन का इस्तेमाल इंदौर। जम्मू -कश्मीर, गुजरात मे सफल होने के बाद अब इंदौर वन विभाग भी फॉरेस्ट मैनेजमेंट अथवा वन प्रबंधन के अलावा इको सिस्टम निगरानी के लिए हाइटेक ड्रोन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेगा । इस सम्बन्ध में कल नवरतन बाग स्थित वन विभाग मुख्यालय पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved