
संत नगर। उपनगर में ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा चल रहा बिजली फार्म भरो शिविर में मंगलवार को 160 फार्म भरे गए यह जानकारी जारी करते हुए ब्लाक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता महेश गुरबानी ने बताया कि गिदवानी पार्क हनुमान मंदिर के पास ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष नानक चंदनानी पूर्व पार्षद अशोक मारण प्रदेश सचिव लीलाधर पवार की मुख्य उपस्थिति में प्रभारी राजेश लीलानी द्वारा शिविर आयोजित कर बिजली उपभोक्ताओं के फार्म भरे गए यहां पर मंडलम अध्यक्ष घनश्याम लालवानी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता माधु चांदवानी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश सांवले, कांग्रेस नेता प्रकाश वीधानी ,राम लेखवानी, महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष भावना उदासी ,पूनम यादव , प्रिय सोनी दीक्षा विधानी ,शम्मी गंगवानी द्वारा ऐसे उपभोक्ताओं के फार्म भरे गए जिनके बिजली के बिल कांग्रेस सरकार में 100 रुपए से 200 तक आते थे और आज हजारों रुपए आ रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved