
नई दिल्ली: बीजेपी (BJP) के सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने कांग्रेस (Congress) पर गंभीर आरोप लगया है और कहा है कि ‘राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की पार्टी के कारनामे बेजोड़ हैं. ये आरोप हालिया किसी घटना पर नहीं है, बल्कि 70 साल पुराने एक केस पर लगाए गए हैं. सोमवार को एक्स पर पोस्ट में निशिकांत दुबे ने कहा, “कांग्रेस धन-संपदा से भरी हुई है. पार्टी ने 1956 में सेराजुद्दीन को खनन और पेट्रोलियम मंत्रालय (Petroleum Ministry) बेच दिया था.
निशिकांत दुबे की इस पोस्ट में ये भी कहा गया है कि कांग्रेस पार्टी ने 1956 में सेराजुद्दीन को खनन पेट्रोलियम मंत्रालय बेच दिया था, प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने खुद इसे लोकसभा में स्वीकार किया था. दुबे का दावा है कि खनन कंपनी, सेराजुद्दीन एंड कंपनी मैंगनीज़ अयस्क के पट्टे हासिल करने के लिए जानी जाती थी.
साथ ही उन्होंने बताया कि तत्कालीन मंत्री केडी मालवीय पर सुप्रीम कोर्ट के जज दास जी ने जांच की थी और 4 चार्जशीट दाखिल हुईं. जिसके बाद उन्होंने 1963 में इस्तीफा दे दिया. गांधी परिवार के भ्रष्टाचार का पर्दा न उठे, इसलिए 1977 में वे मुंबई हाई तेल घोटाले में जेल गए. लेकिन गांधी परिवार ने 1980 में फिर से केस वापस ले लिया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved