नई दिल्ली। जी राम जी बिल (G Ram Ji Bill) पर बहस से पहले कांग्रेस ने अपने सांसदों (Congress MPs) के लिए व्हिप जारी कर दिया है। पार्टी ने सभी सांसदों को अगले तीन दिन सदन में उपस्थित रहने का निर्देश देते हुए यह व्हिप जारी किया है। सूत्रों ने बताया है कि कांग्रेस पार्टी ने अपने लोकसभा सांसदों से कहा है कि वे बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को हर हाल में सदन में उपस्थित रहें।
इससे पहले सरकार ने मंगलवार को भारी हंगामे के बीच ‘विकसित भारत-जी राम जी विधेयक, 2025’ लोकसभा में पेश किया था। इस बिल को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के स्थान पर लाया गया है। विपक्षी सांसदों ने मनरेगा की जगह पर इस विधेयक को लाए जाने का कड़ा विरोध किया है। विपक्ष ने आरोप लगाए हैं कि सरकार अधिनियम के नाम से महात्मा गांधी का नाम हटाना चाहती है इसलिए यह विधेयक लाया जा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved