img-fluid

कांग्रेस ने सीकर में ‘अरावली बचाओ-मनरेगा बचाओ’ रैली निकाली

December 28, 2025


सीकर । सीकर में (In Sikar) कांग्रेस ने ‘अरावली बचाओ-मनरेगा बचाओ’ रैली निकाली (Congress taken out ‘Save Aravali-Save MNREGA’ Rally) । रैली के जरिए केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया ।


रैली का आयोजन प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर किया गया था। इसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ आमजन और महिलाएं भी शामिल हुईं। रैली की शुरुआत शहर स्थित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा से हुई। यहां कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद बांग्लादेश में हाल ही में हुई हिंसा में मारे गए हिंदू समुदाय के लोगों और छात्रों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा गया। इसके पश्चात कार्यकर्ताओं ने “अरावली बचाओ–राजस्थान बचाओ” और “मनरेगा बचाओ” के नारे लगाते हुए शहर में मार्च किया।

रैली बजरंग कांटा और सिल्वर जुबली रोड से होते हुए कल्याण सर्किल पहुंची, जहां सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया गया। रैली में सीकर विधायक राजेंद्र पारीक, फतेहपुर विधायक हाकम अली खान, निवर्तमान नगर परिषद सभापति जीवण खां और जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता गठाला प्रमुख रूप से मौजूद रहे। नेताओं के साथ सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया और सरकार की नीतियों के खिलाफ आक्रोश जताया।

सीकर विधायक राजेंद्र पारीक ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अरावली पर्वतमाला केवल पहाड़ों की श्रृंखला नहीं है, बल्कि यह राजस्थान की जीवन रेखा है। उन्होंने बताया कि अरावली पर्यावरण संतुलन बनाए रखने, वर्षा को प्रभावित करने, हरियाली को संरक्षित करने और मरुस्थलीकरण को रोकने में अहम भूमिका निभाती है। पारीक ने चेतावनी दी कि सुप्रीम कोर्ट की नई गाइडलाइन के तहत 100 मीटर से कम ऊंचाई वाली करीब एक लाख अठारह हजार पहाड़ियां अरावली की परिभाषा से बाहर हो सकती हैं, जिससे उनमें खनन की अनुमति मिल जाएगी। इससे पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचेगा और राजस्थान में रेगिस्तान तेजी से फैल सकता है। उन्होंने कहा कि भाजपा पुरानी बातों को उठाकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है, जबकि असली सवाल यह है कि वर्तमान सरकार अरावली को बचाने के लिए क्या कर रही है।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता गठाला ने अपने संबोधन में कहा कि अरावली राजस्थान की आत्मा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार एक ओर पर्यावरण संरक्षण की बातें करती है और दूसरी ओर बड़े पैमाने पर खनन को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि 100 मीटर से कम ऊंचाई वाली पहाड़ियों में खनन की अनुमति मिलने से बहुत कम पहाड़ियां ही सुरक्षित बचेंगी, जिससे जलवायु परिवर्तन का खतरा और बढ़ जाएगा। उन्होंने सरकार से मांग की कि अरावली को पूरी तरह बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर की जाए।

कांग्रेस नेताओं ने मनरेगा का नाम बदलने का भी विरोध किया। उनका कहना था कि मनरेगा गरीब और मजदूर वर्ग की आजीविका का प्रमुख साधन है और इसका नाम बदलना मजदूरों के अधिकारों के साथ अन्याय है। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि जब तक सरकार अपनी नीतियों में बदलाव नहीं करती, तब तक अरावली और मनरेगा को बचाने का आंदोलन जारी रहेगा। रैली शांतिपूर्ण रही, लेकिन सरकार के खिलाफ विरोध का संदेश साफ तौर पर दिया गया।

Share:

  • MP के उज्जैन में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की खुली पोल! हाथों से उखड़ गई सड़क

    Sun Dec 28 , 2025
    उज्जैन। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) से भ्रष्टाचार का ताजा उदाहरण देखने को मिला। जहां बड़नगर तहसील में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत किए गए सड़क मरम्मत कार्य की पोल खुल गई। बड़नगर मुख्य मार्ग से ग्राम पीपलू और दोतरू को जोड़ने वाली करीब 5.5 किलोमीटर लंबी सड़क के डामर को ग्रामीण […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved