
नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (American President Donald Trump) के पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर (Pakistan Army Chief Asim Munir) के साथ लंच पर मिलने की खबरों का हवाला देते हुए कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi.) पर जमकर निशाना साधा है। कांग्रेस ने कहा है कि भारत की कूटनीति लगातार बिखर रही है और प्रधानमंत्री चुप्पी साधे हुए हैं। जानकारी के मुताबिक वाइट हाउस की ओर से बुधवार के लिए जारी ट्रंप के कार्यक्रम के अनुसार ट्रंप आज कैबिनेट रूम में पाकिस्तानी जनरल आसिम मुनीर के साथ दोपहर का भोजन करेंगे।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक बयान जारी कर पीएम मोदी को घेरा। उन्होंने कहा, ‘‘फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने आग लगाने वाला जो बयान दिया था, उसका सीधा संबंध 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले से है। और आज इसी व्यक्ति को राष्ट्रपति ट्रंप के साथ भोजन करने का विशेष निमंत्रण मिला है। ये एक प्राइवेट मीटिंग है। हमारा प्रतिनिधिमंडल सिर्फ उपराष्ट्रपति से मिल सकता था लेकिन असीम मुनीर राष्ट्रपति से मिल सकते है।”
उन्होंने सीजफायर पर ट्रंप के दावों को लेकर भी सवाल उठाए। जयराम रमेश ने कहा, “ट्रंप 14 बार कह चुके हैं कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम कराया। ये हमारी विदेश नीति के लिए झटका है। आज खबर आई है कि प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच 35 मिनट तक फोन पर बात हुई। राष्ट्रपति ट्रंप ने बातचीत के बारे में जो कहा और हमें जो कहा गया, उसमें जमीन आसमान का फर्क है।”
उन्होंने कहा कि पीएम को एक सर्वदलीय बैठक बुलाकर इन सभी सवालों के जवाब देने चाहिए। जयराम रमेश ने आगे कहा कि क्या वजह है कि राष्ट्रपति ट्रंप एक दिन पहले ही G7 शिखर सम्मेलन छोड़कर चले गए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘‘गले लगाने से’’ मना कर दिया?
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved