
नागदा। देश में लगातार बढ़ती जा रही महंगाई और बेरोजगारी के कारण आत्महत्या हो रही है। गरीब अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति नहीं करने के कारण परिवार के सामने अपने आप को लाचार समझ रहा है, यही आत्महत्याओं का प्रमुख कारण बन रहा है। उक्त कथन महंगाई के खिलाफ कांग्रेस द्वारा रविवार को देशव्यापी जनजागरण अभियान के तहत आयोजित रैली मे प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रतिनिधि बसंत मालपानी ने कही। वहीं युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष कमल आर्य ने कहा कि भाजपा की गलत नितियों के कारण हर घर में एक बेरोजगार है।
तीन वार्डों में निकली गई जनजागरण रैली की शुरूआत गर्वमेंट कॉलोनी स्थित श्री मंगला चामुंडा माता मंदिर से की गई। इस मौके पर अशोक परांजपे, चेतन नामदेव, आसिफ शेख, सीताराम सोनी, महेश राव, मोहम्मद अली सैलानी, फैजान मेव, अविरल आर्य, पवन देवडा, आयुष जैन, राहुल चौहान, अभिनव राव, सतीष शर्मा, अर्जुन चौहान आदि मौजूद थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved