
भोपाल। अपनी पार्टी में हुई बगावत के बाद सत्ता गंवा चुकी कांग्रेस इस बार सतर्क हो गई है। इस बार कांग्रेस टिकट देने से पहले उम्मीदवारों से शपथ दिलवाएगी कि वह जीतने के बाद किसी अन्य दल में शामिल नहीं होंगे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि टिकट वितरण से पहले स्थानीय नेताओं व कार्यकर्ताओं से भी इस संबंध में चर्चा की जाएगी। पिछले विधानसभा चुनाव में 15 साल बाद सत्ता में लौटी कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया की बगावत के बाद मात्र 15 महीने में सत्ता गंवा दी थी। उस समय सिंधिया समेत उनके 22 विधायक बगावत कर भाजपा में शामिल हो गए हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए टिकट वितरण से पहले उम्मीदवारों से पार्टी ने छोडऩे की शपथ दिलवाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved