img-fluid

कांग्रेस जन अधिकारों और संविधान की रक्षा के लिए सदैव संघर्षरत रहेगी – सांसद कुमारी सैलजा

December 29, 2025


चंडीगढ़ । सांसद कुमारी सैलजा (MP Kumari Sailja) ने कहा कि कांग्रेस (Congress) जन अधिकारों और संविधान की रक्षा के लिए (For protection of People’s Rights and the Constitution) सदैव संघर्षरत रहेगी (Will always Fight) । कांग्रेस की विचारधारा देश को जोड़ने वाली है, पर आज धर्म और जाति के नाम पर समाज को बांटने का प्रयास किया जा रहा है, संविधान को खत्म करने की साजिश की जा रही है ।


सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस ही वह पार्टी है जिसने देश को आजादी दिलाई और संविधान के माध्यम से हर नागरिक को समान अधिकार दिए। कांग्रेस की विचारधारा ही देश को जोड़ने वाली शक्ति है और इसी रास्ते पर चलकर ही भारत को मजबूत, समावेशी और न्यायपूर्ण बनाया जा सकता है। सांसद ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा निर्मित संविधान देश की आत्मा है और आज उसे कमजोर करने की कोशिशें हो रही हैं। ऐसे समय में कांग्रेस का दायित्व और बढ़ जाता है कि वह संविधान की रक्षा के लिए सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष करे।

कुमारी सैलजा ने विशेष रूप से ग्रामीण गरीब और मजदूर वर्ग की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि मनरेगा जैसी जनकल्याणकारी योजना को कमजोर किया जा रहा है। मनरेगा ने ग्रामीण भारत को रोजगार देने के साथ-साथ पलायन रोकने में बड़ी भूमिका निभाई है, लेकिन वर्तमान सरकार की नीतियों के कारण यह योजना लगातार प्रभावित हो रही है। बजट में कटौती और काम के दिनों में कमी से गरीब परिवारों की आजीविका पर सीधा असर पड़ रहा है।

सांसद कुमारी सैलजा ने अरावली पर्वतमाला के संरक्षण का मुद्दा उठाते हुए कहा कि अरावली सिर्फ पहाड़ नहीं, बल्कि पर्यावरण संतुलन, जल संरक्षण और आने वाली पीढ़ियों के भविष्य से जुड़ा विषय है। उन्होंने कहा कि अरावली क्षेत्र में बढ़ता खनन और पर्यावरणीय नियमों की अनदेखी गंभीर चिंता का विषय है, जिस पर सरकार को तुरंत सख्त कदम उठाने चाहिए।

कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक न्याय और गरीबों के अधिकारों की लड़ाई लड़ती आई है और आगे भी पूरी मजबूती से जनता की आवाज़ उठाती रहेगी। चाहे अरावली बचाने का जन आंदोलन हो, मनरेगा को मजबूत करने की मांग हो या संविधान की रक्षा कांग्रेस हर मोर्चे पर संघर्ष करती रहेगी। कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा ही देश को जोड़ने वाली शक्ति है और इसी रास्ते पर चलकर ही भारत को मजबूत, समावेशी और न्यायपूर्ण बनाया जा सकता है।

Share:

  • MP News: "मैं तो खुद वनवास भुगत रहा हूं", इंदौर में छलका जीतू पटवारी का दर्द; क्या कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं?

    Mon Dec 29 , 2025
    इंदौर। मध्य प्रदेश कांग्रेस में अंदरूनी कलह और गुटबाजी की खबरें अक्सर सामने आती रहती हैं, लेकिन इस बार खुद प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के अध्यक्ष जीतू पटवारी का एक बयान सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है। इंदौर प्रवास के दौरान अपने ही कार्यकर्ताओं के बीच पटवारी का दर्द छलक उठा, जिसने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved