img-fluid

कांग्रेस जवान होगी, आधे 50 से कम उम्र के

October 09, 2022

खडग़े ने की बड़ी घोषणा…जीते तो उदयपुर प्रस्ताव लागू करेंगे
नई दिल्ली।  कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) पद का चुनाव लड़ रहे मल्लिकार्जुन खडग़े (Mallikarjun Kharge) ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि यदि वे चुनाव (Election) जीते तो उदयपुर (Udaipur) घोषणा पत्र का प्रस्ताव लागू करते हुए पार्टी में 50 प्रतिशत पदों पर 50 वर्ष से कम उम्र के लोगों को मौका दिया जाएगा।


उन्होंने कहा कि मैंने उदयपुर घोषणा पत्र में कहा है कि हमने 50 प्रतिशत सीटें 50 साल से कम आयु के लोगों को देने का वादा किया था और मैं वह करूंगा। खडग़े उस सवाल का जवाब दे रहे थे, जिसमें उनसे पूछा गया था कि वह 80 वर्ष के होकर 75 साल की सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) की जगह ले रहे हैं, क्या कांग्रेस का नेतृत्व एक युवा नेता को नहीं करना चाहिए? खडग़े ने कहा कि पार्टी में वे लोग, जो पार्टी छोडक़र चले गए, ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग के भय से गए, क्योंकि केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है और वे केंद्र सरकार के इशारे पर काम कर रही हैं। उन्होंने केंद्र सरकार पर भी कटाक्ष किया और कहा कि देश में बढ़ती महंगाई, रुपए में गिरावट और बेरोजगारी पर ध्यान देने के बजाय भाजपा विरोधियों को निपटाने में लगी हुई है।

Share:

  • सडक़ से लेकर आसमान तक पीएम दौरे की प्रैक्टिस

    Sun Oct 9 , 2022
    – इंदौर पहुंचे एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर, इंदौर से हेलीकॉप्टर उज्जैन जाकर वापस आएगा – सडक़ मार्ग पर भी काफिले के आने और जाने की प्रैक्टिस की जाएगी, अड़चनों को दूर किया जाएगा इन्दौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अक्टूबर को इंदौर आएंगे। यहां से वे उज्जैन जाकर महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved