img-fluid

लगातार जीतने वाली भाजपा की सीटों पर पहले प्रत्याशी घोषित करेगी कांग्रेस

January 16, 2023

पूर्व मंत्री वर्मा ने किया कांग्रेस की रणनीति का खुलासा, स्थानीय प्रत्याशी को टिकट देने पर रहेगा जोर
इंदौर।  लगातार चार से पांच बार जीतने वाली भाजपा (BJP) की सीटों पर कांग्रेस (Congress) अपने प्रत्याशी पहले घोषित करने की तैयारी कर रही है। यहां स्थानीय और सक्रिय लोगों को मौका दिए जाने की बात कांग्रेस (Congress)  कह रही है, साथ ही कहा कि पहले दौर में 45 सीटें जल्द घोषित कर दी जाएंगी।


पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा कल रतलाम के दौरे पर पहुंचे थे। उसके बाद वे रात को भोपाल रवाना हो गए। भोपाल रवाना होने के पहले उन्होंने कांग्रेस (Congress)  की टिकट बंटवारे की रणनीति का खुलासा किया और बताया कि कांग्रेस लंबे समय से एक्सरसाइज कर रही है और वह पूरी हो चुकी है। हमारी निगाह उन सीटों पर है, जो भाजपा 4 से 5 बार लगातार जीतती आ रही है। यहां पहले ही दौर में नाम घोषित किए जाएंगे, ताकि घोषित प्रत्याशी को काम करने का मौका मिले। उन्होंने स्थानीय लोगों को मौका देने की भी बात कही। सर्वे को लेकर वर्मा ने कहा कि हम सर्वे नहीं कर रहे हैं, बल्कि कुछ अखबारों के सर्वे में भाजपा और आरएसएस की स्थिति गड़बड़ है और वे घबराए हुए हैं। कांग्रेस (Congress)  तो सरकार बना रही है। उन्होंने यह भी कहा कि लोग इस बार प्रदेश की सरकार को इतना मजबूत बनाना चाहते हैं कि उसमें किसी प्रकार की खरीद-फरोख्त न हो सके। मुख्यमंत्री के चेहरे के बारे में उन्होंने यही कहा कि आज से 8 महीने पहले हुई बैठक में प्रदेश के नेता कमलनाथ के झंडे के नीचे काम करने पर सहमति जता चुके हैं।

Share:

  • शराब पार्टी के बाद दो मौतें, एक में हत्या की शंका

    Mon Jan 16 , 2023
    कनाडिय़ा क्षेत्र की आईडीए मल्टी और बड़ी ग्वालटोली में हुई घटना, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार इन्दौर। शराब पार्टी के बाद दो मौतें हुईं, एक में हत्या की शंका जताई जा रही है। दूसरे में नशे में गिरने से मौत हुई है। कनाडिय़ा पुलिस ने बताया कि भूरी टेकरी आईडीए की मल्टी में सूरज पिता रमेश […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved