img-fluid

बिहार में कांग्रेस पूरी मजबूती से लड़ेगी विधानसभा चुनाव – कांग्रेस नेता सचिन पायलट

September 24, 2025


पटना । कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Congress leader Sachin Pilot) ने कहा कि बिहार में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections in Bihar) कांग्रेस पूरी मजबूती से लड़ेगी (Congress will fight with Full Strength) ।


उन्होंने बताया कि कांग्रेस कार्यसमिति की विस्तारित बैठक में बिहार के मुद्दों पर चर्चा हुई। आज बिहार में आर्थिक हालात खराब हो चुके हैं। उन्होंने सरकार के वादों की चर्चा करते हुए कहा कि उन्हें अपने वादों पर जवाब देना होगा। बिहार में जिस तरह के आर्थिक संकट खड़े हुए हैं, उसकी जवाबदेही केंद्र के साथ नीतीश सरकार की भी है।

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने जोर देते हुए कहा कि हाल ही में केंद्र सरकार ने जीएसटी के स्लैब को कम किया है, जबकि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पिछले आठ साल से जीएसटी में बदलाव की मांग कर रही थी। अपनी गलती को सुधारने में केंद्र सरकार को आठ साल लग गए, जिसे ये रिफॉर्म की संज्ञा दे रहे हैं और अपनी ही पीठ थपथपा रहे हैं।

सचिन पायलट ने जातीय जनगणना की चर्चा करते हुए कहा कि जब राहुल गांधी जातिगत जनगणना की बात करते थे तो पूरी भाजपा उनका विरोध करती थी, लेकिन उन्होंने लगातार कहा कि जातिगत जनगणना से ही लोगों को उनकी भागीदारी मिल पाएगी और नीति निर्माण हो सकेगा। आज भाजपा की सरकार को जातिगत जनगणना की मांग के आगे झुकना पड़ा।

बिहार की स्थिति की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में पेपर लीक हो रहे हैं, धांधली हो रही है। ऐसे में जब युवा अपना भविष्य अंधकार में देखकर सड़कों पर आए, तो उन्हें लाठियों से पीटा गया। भाजपा के नेता लोगों को लुभाने के लिए अलग-अलग तरह के वादे कर रहे हैं, लेकिन धरातल पर कुछ नहीं हो रहा।

Share:

  • क्षत्रिय समाज किसी पार्टी से बंधा हुआ नहीं है - पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह

    Wed Sep 24 , 2025
    पटना । पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह (Former Union Minister RK Singh) ने कहा कि क्षत्रिय समाज (Kshatriya Community) किसी पार्टी से बंधा हुआ नहीं है (Is not tied with any Party) । क्षत्रिय समाज उस पार्टी का समर्थन करेगा, जो समाज को सबसे ज्यादा टिकट और सम्मान देगी। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved