
भोपाल। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को गति देने के लिए कांग्रेस संभागीय सम्मेलन करेगी। इसमें बूथ, मंडलम और सेक्टर समितियों के पदाधिकारियों से संवाद किया जाएगा। सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, अरुण यादव सहित अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। सम्मेलन की रुपरेखा 25 अगस्त को भोपाल में जिला प्रभारियों की बैठक में तय होगी। विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए प्रदेश कांग्रेस संगठन को तैयार करने में जुटी है। इसके लिए नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के समय बनाए गए प्रभारियों को बदलकर नई नियुक्तियां की गई हैं। वहीं, सभी जिलों में इनकी सहायता के लिए सह प्रभारी नियुक्त किए जा रहे हैं। इन्हें मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य पर नजर रखने, नए मतदाताओं के नाम जुड़वाने और अपात्रों के नाम हटवाने की प्रक्रिया में भागीदारी करने के लिए कहा गया है।
बूथ, मंडलम और सेक्टर समितियों को सक्रिय करने के लिए संभागीय स्तर पर सम्मेलन करने की कार्ययोजना बनाई गई है। इसके माध्यम से मतदान केंद्र स्तर पर कार्यकर्ताओं को सक्रिय किया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा का कहना है कि हमारी मतदान केंद्र स्तर पर टीम तैयार हो चुके है। इन्हें प्रशिक्षित करने का काम किया जा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष लगातार कार्यकर्ताओं से संवाद करते हैं। संभाग स्तर पर कार्यकर्ता सम्मेलन और जनसमस्याओं को लेकर आंदोलन भी होंगे। 25 अगस्त को सहयोगी संगठनों के साथ जिला और सहप्रभारियों की बैठक बुलाई गई है। इसमें सभी विषयों पर चर्चा होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved