img-fluid

वीबी-जी राम जी कानून के खिलाफ कांग्रेस राष्ट्रीय आंदोलन करेगी – कांग्रेस सांसद राहुल गांधी

December 27, 2025


नई दिल्ली । कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) ने कहा कि वीबी-जी राम जी कानून के खिलाफ (Against VB-G Ramji Law) कांग्रेस राष्ट्रीय आंदोलन करेगी (Congress will launch National Movement) ।


लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मनरेगा सिर्फ एक योजना नहीं, बल्कि काम के अधिकार पर आधारित एक विचार था। इस योजना से करोड़ों लोगों को न्यूनतम मजदूरी की गारंटी मिली और पंचायती राज व्यवस्था को राजनीतिक हिस्सेदारी व वित्तीय समर्थन मिला। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार अधिकारों के विचार, संघीय ढांचे और राज्यों के वित्तीय अधिकारों पर हमला कर रही है। उन्होंने कहा कि यह फैसला सीधे प्रधानमंत्री कार्यालय से लिया गया है, जिसमें मंत्रियों और कैबिनेट से भी सलाह नहीं ली गई। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि ऐसे फैसलों से फायदा चंद पूंजीपतियों को होता है, जबकि देश और गरीब जनता को नुकसान उठाना पड़ता है। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह फैसला अंततः विफल साबित होगा।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में शनिवार को इंदिरा गांधी भवन में कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस दौरान लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने डॉ. मनमोहन सिंह की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। सीडब्ल्यूसी की बैठक से पहले राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, पूर्व गृह मंत्री शिवराज पाटिल और पूर्व कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल को श्रद्धांजलि अर्पित की।

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, “आज नई दिल्ली के इंदिरा भवन में डॉ. मनमोहन सिंह जी, श्री शिवराज पाटिल जी और श्री श्रीप्रकाश जायसवाल जी को याद किया। इन महान हस्तियों का जीवन ईमानदारी, निस्वार्थ जनसेवा और राष्ट्र और कांग्रेस पार्टी के प्रति अटूट प्रतिबद्धता से भरा था। उनके मूल्य, ज्ञान और उदाहरण हमें आगे भी रास्ता दिखाते रहेंगे।”

Share:

  • आम गरीबों से जुड़े मनरेगा की हत्या कर दी गई - सांसद पप्पू यादव

    Sat Dec 27 , 2025
    नई दिल्ली । सांसद पप्पू यादव (MP Pappu Yadav) ने कहा कि आम गरीबों से जुड़े मनरेगा (MNREGA which is related to the Common Poor) की हत्या कर दी गई (Has been Murdered) । सांसद पप्पू यादव ने ‘जी राम जी’ बिल को लेकर दावा किया है कि इस बिल को वापस लेने के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved