
डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के एक बयान ने इंडिया गठबंधन में सियासी बवाल पैदा कर दिया है. मगर कांग्रेस पार्टी का कहना है कि वह ममता के दबाव में नहीं आएगी. इंडिया गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस सहयोगियों के दबाव में नहीं झुकेगी. ममता ने कुछ दिन पहले इंडिया गठबंधन को लीड करने की बात कही थी. उनके इस बयान के बाद इसके बाद इसके घटक दलों में खलबली मच गई थी.
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस नेतृत्व ने तय किया है कि किसी के दबाव में नहीं आना है. किसी के खिलाफ बयानबाजी नहीं करनी है, बाकी दल भले ही उकसाते रहें. कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी है तो नेतृत्व किसी और को कैसे? इंडिया का मुखिया कांग्रेस ही है. संयोजक पद किसी को दिया जा सकता है, लेकिन इसको लेकर अभी कोई जल्दीबाजी नहीं है.
कांग्रेस नेतृत्व का कहना है कि अगले डेढ़ साल जिन राज्यों में चुनाव हैं, वहां कांग्रेस को इंडिया ब्लॉक का ज्यादा लेना देना नहीं है. बिहार में राजद के साथ गठबंधन इंडिया ब्लॉक से पहले का है. लोकसभा चुनाव के लिए विधानसभा में राज्यवार समझौता किया जाएगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved