img-fluid

रीजनल पार्क को निजी हाथों में देने का विरोध करेगी कांग्रेस

February 28, 2023

इन्दौर (Indore)। रीजनल पार्क (regional park) को निजी हाथों में देने की कवायद के बीच कांग्रेस (Congress) इसका विरोध करने जा रही है। कांग्रेस नेताओं (congress leaders) का कहना है कि पहले ही शहर के पार्क ऐसे नहीं है, जहां आम आदमी जा सके और एक रीजनल पार्क है, जिसे निजी हाथों में दिया जा रहा है। ऐसे में वहां ठेकेदार की मनमानी चलेगी और आम लोग इससे भी दूर हो जाएंगे।

कांग्रेस ने इसे असंवैधानिक करार दिया है और कहा है कि सार्वजनिक संपत्ति को जनता से बिना पूछे निजी हाथों में दिया जा रहा है और वो भी 27 साल की लीज पर? कांग्रेस प्रवक्ता सन्नी राजपाल ने इस मामले में महापौर पुष्यमित्र भार्गव को एक पत्र लिखकर कहा है कि जनता ने आपको वोट देकर आप पर विश्वास जताया है और आप जनता की ही संपत्ति को इतने लंबे समय के लिए किराये पर दे रहे हैं?


शहर की जनता वहां मार्निंग वॉक पर जाती है और अन्य स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियां वहां संचालित होती हैं। अगर उसे निजी हाथों में दे दिया गया तो ये सभी गतिविधियां संचालित नहीं हो पाएंगी, साथ ही यहां एंट्री का शुल्क भी देना होगा। कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि नगर निगम की जवाबदारी है कि शहर के गार्डन में प्रवेश के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं लेना चाहिए।

Share:

  • शहर और ग्रामीण थाना क्षेत्र से फिर आधा दर्जन बच्चे लापता

    Tue Feb 28 , 2023
    इन्दौर। नाबालिग बच्चों (minor children) के अपहरण (kidnapping) के मामले रोकने के लिए किए जा रहे पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजूद शहर से नाबालिग बच्चों (minor children)  के गायब होने प्रकरण थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पुलिस के अनुसार अपहरण का पहला मामला तेजाजी नगर (tejaji nagar) का है। यहां पर अनुराधा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved