img-fluid

‘जन्म से कांग्रेसी, मरते दम तक कांग्रेसी ही रहूंगा’, RSS का गीत गाने वाले DK शिवकुमार ने मांगी माफी

August 26, 2025

बेंगलुरु। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का प्रार्थना गीत (Prayer Song) गाकर पार्टी के भीतर आलोचनाओं का सामना कर रहे कर्नाटक (Karnataka) के डिप्टी सीएम डी. के. शिवकुमार (DK Shivakumar) ने मंगलवार को कहा कि राज्य विधानसभा (state assembly) में संगठन का गीत गाने से अगर किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो वह माफी (Apologize) मांगते हैं और वह एक कांग्रेसी (Congressman) हैं और मरते दम तक कांग्रेसी ही रहेंगे। शिवकुमार कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने सदन के अंदर आरएसएस का प्रार्थना गीत गाकर सभी को हैरान कर दिया था।

डिप्टी सीएम ने कहा कि उन्होंने विधानसभा में ‘‘किसी संदर्भ में इसका उल्लेख किया था’’। शिवकुमार ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में चार जून को हुई भगदड़ पर 21 अगस्त को विधानसभा में चर्चा के दौरान आरएसएस की प्रार्थना ‘‘नमस्ते सदा वत्सले…” की कुछ पंक्तियां पढ़ी थीं। विपक्ष ने इस पर मेजें थपथपाईं, लेकिन कांग्रेस खेमे में सन्नाटा छा गया था।


उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मैं किसी से बड़ा नहीं हूं, मेरा जीवन सबको शक्ति देने के लिए है। मैं हर किसी की मुश्किल में उनके साथ खड़ा रहा हूं, आज भी उनके साथ हूं…एक वफादार कांग्रेसी होने के नाते मैं किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता…अगर आप माफी चाहते हैं, तो हां, मैं इसके लिए तैयार हूं। सभी कांग्रेसियों और विपक्षी दलों के ‘इंडिया’ गठबंधन के कई राजनीतिक दलों के मित्रों को संभवत: इससे ठेस पहुंची है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर आपको लगता है कि मैंने कोई गलती की है, जो मैंने नहीं की है, तो मैं अब भी माफी मांगने को तैयार हूं।’’ कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार के प्रति अपनी वफादारी दोहराते हुए शिवकुमार ने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार के प्रति मेरी वफादारी पर कोई सवाल नहीं उठा सकता। मैं जन्म से कांग्रेसी हूं, मरते दम तक कांग्रेसी ही रहूंगा।’’

Share:

  • जम्मू-कश्मीर के डोडा में फटा बादल, कई जगहों पर खिसके पहाड़; 3 से 4 लोगों की मरने की खबर

    Tue Aug 26 , 2025
    डोडा। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के कई हिस्सों में जमकर बारिश (Rain) हो रही है। मंगलवार को डोडा जिले (​​Doda District) के भलेसा इलाके में बादल फटने (Cloudburst) की घटना सामने आई है। इसके चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। 3 से 4 लोगों की मरने की खबर सामने आई है। कई घर पानी में बह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved