
उज्जैन। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी की कन्याकुमारी से कश्मीर तक की भारत जोड़ो यात्रा में उज्जैन के आमजन को जोडऩे के लिए महाराज वाड़ा, कार्तिक चौक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई।
बैठक की अध्यक्षता पंडित श्रवण शर्मा ने की। जानकारी देते हुए कांग्रेस की पार्षद श्रीमती माया त्रिवेदी ने बताया कि बैठक में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं में राहुल जी की यात्रा को लेकर बहुत ही उत्साह नजर आया। प्रत्येक पदाधिकारी व कार्यकर्ता तन मन धन से इस यात्रा में जुडऩे और क्षेत्र को लोगों को जोडऩे के लिए तैयार नजर आया।
बैठक में निर्णय लिया कि ब्लॉक के सभी कांग्रेसी प्रत्येक वार्ड में घर-घर पहुंचकर भारत जोड़ो यात्रा में सम्मिलित होने के लिए सभी लोगों से आग्रह करेंगे। बैठक में कृषि उपज मंडी के उपाध्यक्ष विक्रम सिंह पटेल, परस्पर सहकारी बैंक के डायरेक्टर अजय शंकर जोशी, अशफान खान, अनिल देवधरे, समद खान, मोहन तिवारी, मोहन नागर, कृष्णा यादव, सूरज गौड़, योगेश साद, इस्माइल भाई, कमर अली, लड्डू तिवारी आदि उपस्थित थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved