
नगर निगम और ठेकेदार पर गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज करने की मांग
इंदौर। मालवा मिल (Malwa Mill) पाटनीपुरा (Patnipura) पुल निर्माण के दौरान हुई लापरवाही से युवक राधेश्याम कुशवाहा (Radheshyam Kushwaha) उर्फ गोलू की मौत के मामले में शहर कांग्रेस (Congress) ने थाना परदेशीपुरा का घेराव किया। कांग्रेस नेताओं ने नगर निगम अधिकारियों और ठेकेदार एजेंसी को आरोपी बनाकर गैर-इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज करने की मांग करते हुए थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा।
कांग्रेस नेता देवेंद्रसिंह यादव, रविकांत सैनी और कमलेश पटेरिया ने कहा कि केवल नोटिस, निलंबन और दंड से इतिश्री नहीं की जा सकती। मृतक के परिवार को न्याय दिलाने के लिए निगम ब्रिज सेल प्रभारी अपर आयुक्त नरेंद्रनाथ पांडे, कार्यपालन यंत्री श्रीकांत कांटे, सहायक यंत्री खोमेश्वरी पांडे, उपयंत्री सिद्धांत मेहता सहित ठेकेदार एजेंसी को आरोपी बनाया जाए और शीघ्र गिरफ्तारी हो। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि पुल निर्माण के दौरान सुरक्षा इंतजाम पूरी तरह नदारद थे। न तो पर्याप्त रोशनी थी, न ही सुरक्षा बैरिकेड्स। अंधेरे में मिट्टी के ढेर हादसे का कारण बने। पूर्व में भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन जिम्मेदारों पर कभी सख्त कार्रवाई नहीं हुई। मुख्य रूप से पप्पू मालवीय, प्रीति दास, यतिन वर्मा, विवेक खंडेलवाल, गिरीश जोशी, वसंत कुशवाहा, मनोहर रघुवंशी, श्याम यादव, कमलेश पाठक, नेहा लिंबोदिया, रविकांत सैनी, कमलेश पटेरिया सहित अनेक कांग्रेसजन मौजूद रहे।