
इन्दौर।कांग्रेस के प्रदेश संगठन के पुनर्गठन की घोषणा के पहले कांग्रेसियों की भोपाल में हलचल बढ़ गई है। बड़े नेता अपने समर्थकों को प्रदेश में स्थान दिलाने के लिए मेल-मुलाकात कर रहे हैं।
कांग्रेस के प्रदेश संगठन का पुनर्गठन होना है और इसमें कार्यकारी अध्यक्ष को लेकर एक बार फिर से भोपाल से लेकर दिल्ली तक राजनीतिक सरगर्मी शुरू हो गई है। इंदौर से भी पूर्व मंत्री और विधायक सज्जनसिंह वर्मा और जीतू पटवारी भी भोपाल पहुंचे। उन्होंने वहां कुछ बड़े नेताओं से भी चर्चा की है। इसके उलट कमलनाथ खेमे से दूर रहने वाले नेताओं ने भी अपने समीकरण बिठाना शुरू कर दिया है। यह सब ऐसे समय हो रहा है जब कमलनाथ के पास अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष का पद भी है। सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस का एक बड़ा खेमा चाह रहा है कि कमलनाथ कोई भी एक पद छोड़े, वहीं अंदर ही अंदर अध्यक्ष बदलने को लेकर बात भी चल रही है। हालांकि नेता लगातार प्रभारियों तक अपनी बात पहुंचा रहे हैं, लेकिन संगठन प्रभारी चन्द्रप्रभाष शेखर का कहना है कि पुनर्गठन होना है, लेकिन नेतृत्व परिवर्तन नहीं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved