
पटना। दिल्ली में विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया की बैठक के दो दिन बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से चर्चा की। पहले माना जा रहा था कि यह चर्चा इंडिया को लेकर की गई है। इस बात का खुलासा हुआ कि कांग्रेस बिहार मंत्रिमंडल में शामिल होना चाहती है और इसी सिलसिले में चर्चा हुई है। नीतीश कुमार कांग्रेस विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल करने के लिए तैयार हो गए हैं। अगले एक सप्ताह में बिहार मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा। गौरतलब है कि कांग्रेस ने जदयू-राजद वाली नीतीश सरकार को बाहर से समर्थन दिया है, लेकिन अब कांग्रेस ने बिहार मंत्रिमंडल में शामिल होने का फैसला किया है, जिसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वीकार कर लिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved