
नई दिल्ली । कांग्रेस ने दिल्ली(Congress Delhi) विधानसभा चुनाव(Assembly Election) के लिए 21उम्मीदवारों के नाम की पहली लिस्ट जारी(first list released) की है। इस लिस्ट में कांग्रेस ने नई दिल्ली(Congress New Delhi) से शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को चुनावी समर में उतारा है। नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमों अरविंद केजरीवाल विधायक हैं। दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव बादली से, रागिनी नायक वजीरपुर से, अभिषेक दत्त कस्तूरबा नगर से चुनाव लड़ेंगे।
कहां से कौन करेगा दो-दो हाथ?
1-अरुणा कुमारी- नरेला
2- मंगेश त्यागी- बुराड़ी
3- शिवांक सिंघल- आदर्श नगर
4- देवेंद्र यादव – बादली
5- जयकिशन- सुल्तानपर माजरा (एससी)
6- रोहित चौधरी – नांगलोई
7- प्रवीण जैन- शालीमार बाग
8- रागिनी नायक – वजीरपुर
9- अनिल भारद्वाज- सदर बाजार
10- मुदित अग्रवाल – चांदनी चौक
11- हारून यूसुफ – बल्लीमरान
12- पीएस बावा- तिलक नगर
13- आदर्श शास्त्री- द्वारका
14- संदीप दीक्षित- नई दिल्ली
15- अभिषेक दत्त – कस्तूरबा नगर
16- राजेंद्र तंवर- छतरपुर
17- जय प्रकाश- अंबेडकर नगर (एससी)
18- गर्वित सिंघवी- ग्रेटर कैलाश
19- अनिल चौधरी – पटपड़गंज
20- अब्दुल रहमान – सीलमपुर (मौजूदा विधायक)
21- अली मेहंदी – मुस्तफाबाद
2013 में केजरीवाल ने शीला दीक्षित को दी थी शिकस्त
गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल ने साल 2013 के विधानसभा चुनाव में नई दिल्ली सीट पर दिल्ली की तत्कालीन मुख्यमंत्री और संदीप दीक्षित की मां शीला दीक्षित को हराया था। कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव को बादली से टिकट दिया है। वह पहले भी इस सीट से विधायक रह चुके हैं।
अवध ओझा के सामने चौधरी अनिल कुमार
कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी के अवध ओझा के सामने पटपड़गंज सीट से चौधरी अनिल कुमार को चुनाव मैदान में उतारा है। अन्य उम्मीदवारों में अली महंदी मुस्तफाबाद से, अब्दुल रहमान सीलमपुर से, रोहित चौधरी नांगलोई जाट से और प्रवीण जैन शालीमार बाग से चुनाव लड़ेंगे।
हारून यूसुफ समेत पूर्व चीफ को भी मौका
कांग्रेस ने दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री हारून यूसुफ को बल्लीमारान, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार को पटपड़गंज और राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक को वजीरपुर से चुनाव मैदान में उतारा गया है। माना जा रहा है कि दिल्ली में फरवरी महीने में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं।
बताया जाता है कि केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की गुरुवार को बैठक में इन 21 नामों को मंजूरी दी गई। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शीर्ष नेताओं और सीईसी सदस्यों ने प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा की और 21 उम्मीदवारों को मंजूरी दी। बैठक में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सीईसी सदस्य अंबिका सोनी, सलमान खुर्शीद, टीएस सिंह देव और मुशुसूदन मिस्त्री मौजूद थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved