img-fluid

मतदाता सूची में फर्जीवाड़ा, गड़बड़ियों और चुनाव आयोग की लापरवाही पर कांग्रेस की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस

November 29, 2025

भोपाल. आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय (State Congress Office), इंदिरा भवन, भोपाल (Bhopal) में मतदाता सूची पुनरीक्षण (voter list revision), उसमें हो रही गड़बड़ियों से जुड़े मुद्दों पर कांग्रेस नेताओं की संयुक्त प्रेस वार्ता आयोजित की गई।

इस संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी श्री हरीश चौधरी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी, पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह, पूर्व मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा, मीडिया विभाग के अध्यक्ष श्री मुकेश नायक, संगठन महामंत्री डॉ. संजय कामले, प्रशिक्षण विभाग के प्रभारी श्री महेंद्र जोशी, मतदाता सूची पुनरीक्षण के प्रभारी श्री ललित सेन, वरिष्ठ नेता श्री जे.पी. धनोपिया, प्रदेश प्रवक्ता श्री भूपेंद्र गुप्ता एवं श्री जितेंद्र मिश्रा उपस्थित रहे।


प्रदेश प्रभारी श्री हरीश चौधरी का बयान
श्री हरीश चौधरी ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी का निर्वहन ठीक से नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि: 14 दिसम्बर को दिल्ली में होगा SIR को लेकर विरोध प्रदर्शन होगा।

बड़ी संख्या में पात्र मतदाताओं के नाम सूची से गायब हैं या गलत ढंग से स्थानांतरित किए जा रहे हैं। भाजपा के दबाव में निष्पक्षता और पारदर्शिता पर प्रश्नचिह्न लग रहे हैं।

उन्होंने स्पष्ट कहा कि – पात्र धारक मतदाताओं की रक्षा अब कांग्रेस करेगी। हम हर उस नागरिक के साथ खड़े हैं जिसका नाम गलत तरीके से मतदाता सूची से हटाया जा रहा है या स्थानांतरित किया जा रहा है।”

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी का बयान
‘वोट रक्षक अभियान’ की घोषणा

श्री जीतू पटवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भाजपा की साजिशों के बीच कांग्रेस मतदाताओं के अधिकारों की रक्षा के लिए ‘वोट रक्षक अभियान’ शुरू कर रही है। उन्होंने कहा कि: अनेक स्थानों से शिकायतें आ रही हैं कि कांग्रेस समर्थक मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से गायब किए जा रहे हैं। इसे रोकने और हर एक मतदाता का नाम बचाने के लिए कांग्रेस ने यह बड़ा संगठित अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है।

उन्होंने घोषणा की कि – कांग्रेस अब हर बूथ पर अपना BLA (Booth Level Agent) नियुक्त करेगी, ये BLA ‘वोट रक्षक’ की भूमिका में रहकर मतदाता सूची पर पूरी नज़र रखेंगे।

4 दिसंबर को नई मतदाता सूची जारी होने के बाद :
कांग्रेस के ये वोट रक्षक हर वार्ड और हर बूथ पर नामों की बारीकी से जाँच करेंगे, दावे–आपत्तियों की पूरी मॉनिटरिंग करेंगे, यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी मतदाता का नाम गलत तरीके से न कटे। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के नाम सूची में नहीं होंगे, जिनका नाम जानबूझकर हटाया गया है या पहली बार जुड़वाने की ज़रूरत है, कांग्रेस उनका नाम मतदाता सूची में जुड़वाने की जिम्मेदारी उठाएगी। कांग्रेस हर मतदाता के साथ खड़ी है

पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह का बयान
पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह ने मतदाता सूची में फर्जीवाड़े और बीएलओ की जिम्मेदारी पर गंभीर सवाल उठाए।
उन्होंने कहा कि: “पहले बीएलओ घर–घर जाकर ईमानदारी से फॉर्म भरवाते थे, लेकिन अब संवैधानिक ज़िम्मेदारी से हटकर काम हो रहा है।” उन्होंने राहुल गांधी जी को बधाई दी कि उन्होंने मतदाता सूची में होने वाली चोरी और हेराफेरी के ठोस उदाहरण देश के सामने रखे। नरेला क्षेत्र का मामला उठाते हुए उन्होंने बताया कि – एक घर में वास्तव में केवल 4 लोग रहते हैं, लेकिन मतदाता सूची में उसी पते पर 108 नाम दर्ज हैं। इसे उन्होंने सुनियोजित फर्जीवाड़ा और बड़ी गड़बड़ी का साफ़ सबूत बताते हुए श्री मनोज शुक्ला द्वारा इस प्रकरण को उजागर करने की सराहना की।

उन्होंने माँग की कि – वर्ष 2023 और 2025 में यहाँ तैनात रहे सभी बीएलओ, सुपरवाइज़र और रिटर्निंग ऑफिसर्स की भूमिका की उच्चस्तरीय जाँच हो, फर्जी नाम जोड़ने या सही नाम काटने वालों पर कठोर कार्रवाई हो।

उन्होंने स्पष्ट कहा “मतदाता सूची में फर्जी नाम जोड़ना लोकतंत्र के खिलाफ गंभीर अपराध है, इसे किसी भी दबाव के नाम पर जायज़ नहीं ठहराया जा सकता। मतदाता सूची तैयार करना अधिकारियों की संवैधानिक और नैतिक ज़िम्मेदारी है, निष्पक्ष और ईमानदार तरीके से काम कीजिए, क्योंकि यदि कांग्रेस प्रमाण के साथ साबित कर देती है कि आपने गलत मतदाता सूची तैयार की, तो आपको बचाने कोई भी बीजेपी नेता नहीं आएगा। लोकतंत्र की पवित्रता के लिए ज़रूरी है कि मतदाता सूची में सिर्फ वास्तविक और वैध मतदाताओं के नाम हों, फर्जी नाम नहीं।”

पूर्व मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा का बयान
पूर्व मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा ने बताया कि: आज लगभग 3 घंटे तक पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (Political Affairs Committee) की गहन बैठक चली, जिसमें संगठन, प्रशिक्षण, मतदाता सूची पुनरीक्षण और आयोग की कार्यप्रणाली को लेकर कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। उन्होंने कहा कि –SIR (विशेष पुनरीक्षण / समीक्षा प्रक्रिया) को लेकर भी विस्तृत चर्चा हुई। अपूर्ण तैयारी के साथ SIR किया गया, जिससे बड़ी अव्यवस्था और गलतियाँ हुईं।

चुनाव आयोग फर्जी डेटा जारी कर रहा है, जो अत्यंत चिंताजनक है। आज भी प्रदेश के कई बूथों तक गणनक पत्र (Enumerator / संबंधित फॉर्म/दस्तावेज) समय पर नहीं पहुँच पाए हैं, जिससे लोगों के नाम सही तरीके से दर्ज होने में बाधा आ रही है।

उन्होंने एक गंभीर उदाहरण देते हुए कहा ग्वालियर के कांग्रेस विधायक श्री सतीश सिकरवार का नाम उनकी अपनी विधानसभा से हटाकर पास की दूसरी विधानसभा में दर्ज कर दिया गया है, यह बताता है कि मतदाता सूची में कितनी बड़ी लापरवाही और गड़बड़ी हो रही है।

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी पुनः स्पष्ट करती है कि राज्य में लोकतंत्र, मतदाता के अधिकार और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया की रक्षा के लिए कांग्रेस पूरी मजबूती से मैदान में है और मतदाता सूची में हो रही किसी भी गड़बड़ी को न तो बर्दाश्त किया जाएगा और न ही अनदेखा।

Share:

  • MP: दिग्विजय सिंह ने लगाया मुस्लिमों के साथ भेदभाव का आरोप... बोले- टारगेट कर होता है बुलडोजर एक्शन

    Sat Nov 29 , 2025
    इंदौर। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Congress leader Digvijay Singh) ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मुसलमानों के खिलाफ हो रहे कथित भेदभाव को लेकर एक बार फिर अपनी आवाज बुलंद की है। उन्होंने 2021 में मध्य प्रदेश हाईकोर्ट (Madhya Pradesh High Court) की इंदौर बेंच में एक याचिका दायर की थी, जिसमें राज्य सरकार पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved