img-fluid

तेलंगाना में कांग्रेस का ‘मास्टरस्ट्रोक’, BC समुदाय के समर्थन में बंद; BJP-BRS पर बोला हमला

October 18, 2025

डेस्क: तेलंगाना (Telangana) में बैकवर्ड क्लासेस संघों द्वारा बुलाए गए बंद को कांग्रेस (Congress) पार्टी का भरपूर समर्थन मिला है. इसी क्रम में, तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेश कुमार गौड़ (Mahesh Kumar Gaur) और मृत्युक्षमा पोराटा समिति (Mortuary Porata Committee) के संस्थापक मांडा कृष्ण मादिग (Manda Krishna Madiga) ने हैदराबाद के एमजीबीएस इमली बस स्टैंड (MGBS Imli Bus Stand) पर बीसी संघ के नेताओं के साथ मिलकर बंद के प्रदर्शन में हिस्सा लिया.


प्रदर्शन के दौरान बीसी समुदाय के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. इस दौरान बीजेपी और बीआरएस पर जमकर हमला बोला गया और नारे लगाए गए कि “बीसी विरोधी बीजेपी और बीआरएस नेताओं को तेलंगाना में घूमने नहीं दिया जाएगा.” यह बंद बीसी संघों की संयुक्त कार्य समिति द्वारा आहूत किया गया है, जिसका उद्देश्य समुदाय की मांगों को उठाना और सरकार पर दबाव बनाना है.

कांग्रेस पार्टी ने इस बंद को औपचारिक रूप से अपना समर्थन देकर राज्य की राजनीति में एक नया समीकरण साफतौर पर रख दिया है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का इस प्रदर्शन में सीधे शामिल होना बीसी समुदाय को लुभाने और बीजेपी और शासक बीआरएस को घेरने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है.

Share:

  • 'राहुल जी, आपके पिता ने कमीशन के चक्कर में बोइंग से प्लेन...', एअर इंडिया विमान खरीद पर निशिकांत ने लगाए आरोप

    Sat Oct 18 , 2025
    नई दिल्ली: बीजेपी सांसद (BJP MP) निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने शनिवार (18 अक्टूबर, 2025) को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) पर 1977 में इंडियन एयरलाइंस (Indian Airlines) के विमान खरीद मामले में अनुचित प्रभाव (Undue Influence) डालने का आरोप लगाया. दुबे ने कहा कि उन्होंने प्रमुख सरकारी निकायों के विरोध के बावजूद एयरबस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved