
इन्दौर। भारतीय सेना की महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ कथित अनर्गल बयानबाजी के बाद से गायब चल रहे प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह के विरोध में कांग्रेस ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेताओं ने मंत्री के गुमशुदगी के पोस्टर शहर में चस्पा करते हुए ढूंढकर लाने वाले को इनाम देने की घोषणा की है।
कांग्रेस नेता विवेक खंडेलवाल और गिरीश जोशी ने बताया कि मंत्री विजय शाह कई दिनों से सार्वजनिक रूप से दिखाई नहीं दिए हैं और हाल ही में इंदौर में हुई कैबिनेट बैठक में भी वे अनुपस्थित रहे। कुछ समाचार माध्यमों के अनुसार वे भूमिगत हैं। इसको लेकर कांग्रेस ने शहर के प्रमुख चौराहों पर पोस्टर लगाए हैं, जिनमें लिखा है गुमशुदा की तलाश, मंत्री विजय शाह को ढूंढकर लाने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा। कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी है कि जब तक विजय शाह का इस्तीफा नहीं होता, तब तक कांग्रेस का आंदोलन निरंतर जारी रहेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved