img-fluid

अंता विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया जीते

November 14, 2025


अंता (बारां) । अंता विधानसभा उपचुनाव (Anta Assembly By-election) में कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया जीते (Congress’s Pramod Jain Bhaya Won) । भाया ने भाजपा उम्मीदवार मोरपाल सुमन को 15,594 वोटों के बड़े अंतर से हराया । निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा तीसरे नंबर पर रहे।

काउंटिंग के दौरान माहौल बिल्कुल अलग-अलग भावनाओं से भरा दिखा। निर्दलीय नरेश मीणा मतगणना केंद्र के बाहर काफी निराश नजर आए और समर्थकों से घिरे जीप पर बैठे दिखे। वहीं दूसरी ओर, प्रमोद जैन भाया के समर्थकों में जीत को लेकर उत्साह और खुशी का माहौल रहा।

नतीजे सामने आने के बाद राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी आईं। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि वे “जनता का आदेश स्वीकारते हैं।” दूसरी ओर, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रमोद जैन भाया को जीत की बधाई दी।

हार के बाद निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने कहा कि जनता ने जो प्यार और आशीर्वाद दिया है, उसके लिए वे सिर झुकाते हैं। उन्होंने कहा—“हमारी लड़ाई भ्रष्टाचार के खिलाफ थी। ईमानदारी हार गई, भ्रष्टाचार जीत गया।” अपने समर्थकों से उन्होंने कहा कि ईश्वर हमारी परीक्षा ले रहा है और अब हमें दोगुनी ताकत से काम करना होगा।

Share:

  • पंजाब की तरन तारन विधानसभा सीट पर उपचुनाव में जीत दर्ज की आम आदमी पार्टी के हरमीत सिंह संधू ने

    Fri Nov 14 , 2025
    चंडीगढ़ । पंजाब की तरन तारन विधानसभा सीट पर उपचुनाव में (By-election in Tarn Taran assembly seat of Punjab) आम आदमी पार्टी के हरमीत सिंह संधू ने जीत दर्ज की (Harmeet Singh Sandhu of Aam Aadmi Party Won) । उन्होंने शिरोमणि अकाली दल की प्रत्याशी सुखविंदर कौर को शिकस्त दी । इस जीत के बाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved