img-fluid

Chhattisgarh में भी कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ीं, आलाकमान से मिलने दिल्ली पहुंचे 15 विधायक

September 30, 2021

रायपुर। पंजाब में जारी सियासी संकट के बीच छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में भी कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ती (Congress’s troubles increased) दिख रही हैं। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में सत्तारूढ़ कांग्रेस (Congress) के 15 विधायक (15 MLAs) बुधवार को पार्टी आलाकमान से मिलने नई दिल्ली पहुंचे (reached Delhi ) हैं। ये विधायक पार्टी के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया से भी मिलेंगे और राज्य की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर विस्तार से बात करेंगे।


पिछले कुछ दिनों से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के बीच ढाई-ढाई वर्ष के मुख्यमंत्री पद को लेकर विवाद जारी है। विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के सभी 15 विधायक पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पक्ष में अपनी आवाज बुलंद करेंगे। वहीं, विधायकों के दिल्ली दौरे पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि मुझे लगता है कि जब इसके पहले विधायक दिल्ली गए थे, तब यह बात साफ हो गई थी कि मुख्यमंत्री कहीं न कहीं बदलने वाले हैं। मुझे लगता है कि इसी बात को लेकर विधायक राहुल गांधी से मिलकर अपनी बात रखना चाहते हैं। यह भी हो सकता है विधायकगण यह जानने दिल्ली गए होंगे कि वहां का माहौल क्या है।

विधायक बृहस्पत सिंह के नेतृत्व में दिल्ली जाने वालों में मोहित केरकेट्टा, चंद्रदेव राय, यूडी मिंज, गुलाब कमरों, विकास उपाध्याय, रामकुमार यादव, पुरुषोत्तम कंवर समेत कई प्रमुख विधायक शामिल हैं। विधायक बृहस्पत सिंह ने पत्रकारों से कहा कि कुछ विधायक छत्तीसगढ़ सदन में रुके हुए हैं और कुछ विधायक निजी होटल में रुके हुए हैं। विधायक प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया से भी मुलाकात करेंगे और प्रदेश की मौजूदा राजनीतिक स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। बृहस्पत सिंह ने कहा कि पहले भी कांग्रेस के 60 विधायकों ने लिखित और मौखिक रूप से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का समर्थन किया था। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • अगले 5 वर्षों में देश के कुल निर्यात का पांच प्रतिशत हिस्सा मप्र का होगा

    Thu Sep 30 , 2021
    एमपी वाणिज्य उत्सव के तहत “एक्सपोर्टर्स कॉन्क्लेव एण्ड ओडीओपी एग्जीबिशन” आयोजित इन्दौर। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत राज्य शासन तथा वाणिज्य एवं उद्योग विभाग भारत शासन द्वारा मध्यप्रदेश में उद्योग एवं व्यापार को बढ़ावा देने के लिए बुधवार को इंदौर के ब्रिलियन्ट कन्वेशन सेन्टर में एक्सपोर्टर्स कॉन्क्लेव आयोजित किया गया। कार्यक्रम में औद्योगिक नीति […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved