नई दिल्ली। एक बार फिर ट्रेन (Train) पलटाने की साजिश सामने आई है। इस बार यहां देहरादून- टनकपुर साप्ताहिक ट्रेन (15019) (Dehradun- Tanakpur weekly train) को खटीमा और बनवसा के बीच पलटने की साजिश हुई है। रविवार की रात 3:20 बजे रेल ट्रैक पर आठ फीट लंबा मोटा केबल डाल दिया गया, जो इंजन के पहिया में फंस गया। लोको पायलट ने ट्रेन को रोक लिया। जब नीचे उतरकर देखा तो मोटा केबल पहिया में फंसा हुआ था। लोको पायलट की होशियारी से ट्रेन डिरेल होने से बाल-बाल बच गई।
पिछले महीने इज्जतनगर डिवीजन के रुद्रपुर सिटी आउटर पर एक लोहे का पोल 12 फीट लंबा रखा गया था। जिसमें रामपुर जीआरपी और सिविल पुलिस द्वारा संयुक्त टीम बनाकर घटना का खुलासा किया गया। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved