
मुजफ्फरपुर । कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) ने कहा कि एसआईआर के नाम पर वोट काटकर (By cutting Votes on the name of SIR) संविधान पर चोट की जा रही है (Constitution is being Harmed) ।
राहुल गांधी ने यहां जारंग हाई स्कूल मैदान में एक सभा को संबोधित किया। कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, “… 2014 से पहले ये(वोट चोरी) गुजरात में शुरू हुआ… गुजरात मॉडल आर्थिक मॉडल नहीं है, गुजरात मॉडल वोट चोरी करने का मॉडल है, जिसे ये लोग 2014 में राष्ट्रीय स्तर पर लाए… हम कुछ कहते नहीं थे, क्योंकि हमारे पास कोई सबूत नहीं था, लेकिन महाराष्ट्र में हमें सबूत मिल गया… लोकसभा में हमारा गठबंधन जीतता है, लेकिन 4 महीने बाद विधानसभा चुनाव में हमारा गठबंधन जमीन पर दिखता ही नहीं है… चुनाव आयोग ने लाखो-करोड़ों वोट जोड़े। वो सारे के सारे मत भाजपा के खाते में जाते हैं और उन मतों से भाजपा चुनाव जीतती है। राहुल गांधी ने कहा, “कुछ समय पहले अमित शाह ने कहा कि भाजपा 40-50 साल राज करेगी। राजनीति में कल क्या होगा किसी को नहीं पता, लेकिन अमित शाह को 40 साल की राजनीति मालूम है। कैसे? वोट चोरी करके।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन मुजफ्फरपुर में कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता राहुल गांधी, राजद नेता तेजस्वी यादव और अन्य के साथ ‘मतदाता अधिकार रैली’ में शामिल हुए। इससे पहले यात्रा के 11वें दिन दरभंगा से मुजफ्फरपुर जाने के क्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर से बुलेट की सवारी की। खास बात यह है कि इस बार राहुल गांधी की बाइक पर पीछे कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा बैठी।
इस दौरान सुरक्षाकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इससे पहले वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी खुली जीप में खड़े नजर आए। उनकी गाड़ी के आगे इंडिया ब्लॉक के कार्यकर्ताओं का हुजूम नजर आया। कार्यकर्ताओं के हाथों में पार्टी के झंडे नजर आए। राहुल गांधी को देखने के लिए सड़क पर काफी भीड़ नजर आई। सड़क के दोनों तरफ लोगों की कतार लगी थी। कुछ लोग राहुल गांधी के करीब आकर उनसे हाथ मिलाते भी नजर आए।
वोटर अधिकार यात्रा के 11वें दिन बुधवार की यात्रा की शुरुआत दरभंगा के गंगवारा महावीर स्थान से हुई । राहुल गांधी का इस यात्रा में लोगों ने स्वागत किया। आज की इस यात्रा में विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी भी साथ हैं।
राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा बुधवार को मुजफ्फरपुर के गायघाट पहुंचेगी और फिर मुजफ्फरपुर जीरो माइल से मकसूदपुर, मीनापुर, औराई होते हुए रुन्नीसैदपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश कर जाएगी। रात्रि विश्राम सीतामढ़ी के डुमरा हवाई अड्डे में होगा। राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा 17 अगस्त को बिहार के सासाराम से शुरू हुई है। एक सितंबर को पटना में बड़ी रैली के साथ यात्रा का समापन होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved