img-fluid

कोठारी और शास्त्री मार्केट की दुकानों में कर लिए निर्माण, थमाए नोटिस

February 22, 2023

  • 11 दुकानें सील कीं, 15 लाख जमा भी हुए

इन्दौर (Indore)। नगर निगम (Municipal council) के मार्केटों में दुकानों का वर्षों से किराया नहीं जमा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का अभियान शुरू कर दिया गया है। कल ऐसी कई दुकानें सील कर दी गईं, वहीं दूसरी ओर कोठारी मार्केट और शास्त्री मार्केट की दुकानों में मनमर्जी से बदलाव कर निर्माण करने के मामले में दुकानदारों को बेदखली के नोटिस थमाते हुए निगम ने 11 दुकानों पर ताले डाल दिए।

दो दिन पहले निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि शहरभर में नगर निगम के अनेकों मार्केट हैं, जहां के दुकानदारों ने निगम में किराया और अन्य शुल्क जमा नहीं कराया है। उनके खिलाफ कार्रवाई का अभियान चलाया जाए। इसके चलते राजस्व विभाग के साथ-साथ मार्केट विभाग की टीम ने कल संयुक्त रूप से कार्रवाई का अभियान चलाया। सबसे पहले निगम की टीम अधिकारी प्रतीक बिंदोरिया के साथ शास्त्री मार्केट क्षेत्र में पहुंची। वहां कई दुकानदारों ने मनमर्जी से दुकानों के मूल स्वरूप में बदलाव कर अन्य नए निर्माण कर लिए, जो नियमों के विपरीत है।


इसी के चलते उन दुकानदारों को बेदखली के नोटिस थमाने के साथ-साथ 9 दुकानों पर ताले जड़ दिए गए। उक्त क्षेत्र में तालाबंदी के दौरान कई व्यापारी जमा हो गए थे। इसी प्रकार कोठारी मार्केट में भी दो दुकानों को बेदखली के नोटिस दिए गए। वहां भी अन्य निर्माण कर लिए गए थे। निगम अधिकारियों ने दोनों दुकानों पर ताले लगा दिए। कल से शुरू हुई कार्रवाई के बाद निगम मार्केटों के कई दुकानदारों ने निगम में बकाया राशि जमा करना शुरू कर दी है। कल दिनभर में 15 लाख से अधिक की राशि बकायादारों ने जमा कराई।

Share:

  • तिब्बती नववर्ष 'लोसर' शुरू, दलाई लामा मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना

    Wed Feb 22 , 2023
    धर्मशाला (Dharmashaala)। तिब्बती नववर्ष (Tibetan New Year) ‘लोसर’ (Losar) की मंगलवार से शुरूआत हो गई। लोसर के पहले दिन निर्वासित तिब्बती संसद (Tibetan Parliament in Exile) के प्रतिनिधियों ने मैकलोड़गंज स्थित चुगलाखंग बौद्ध (Chuglakhang Buddhist) मठ यानि दलाई लामा मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की। इस अवसर पर निर्वासित तिब्बती संसद स्पीकर खेंपो सोनम टेनफेल, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved