
जबलपुर। महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू के निर्देशानुसार शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अद्योसंरचना एवं विकास के कार्य लगातार कराये जा रहे हैं। महापौर श्री अन्नू नागरिकों की आवश्यकताओं को देखते हुए मूलभूत सुविधाओं में लगातार और नियमित रूप से अपनी स्वयं की निगरानी में विस्तारीकरण की ओर अग्रसर हैं। इसी कड़ी में पूर्व विधानसभा क्षेत्र के विधायक लखन घनघोरिया के प्रयासों से 67 लाख रूपये सीसी सड़क एवं नाला-नाली निर्माण कार्य का शुभारंभ चितरंजन वार्ड में किया गया।
निर्माण कार्य का शुभारंभ महापौर जगत बहादुर सिंह ने विधायक लखन घनघोरिया के साथ भूमिपूजन कर किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि चितरंजन वार्ड के अंतर्गत 67 लाख रूपये की लागत से सीसी सड़क एवं नाला-नाली के कार्य का शुभारंभ कराया गया। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही उच्चगुणवत्ता के साथ सीसी सड़क एवं नाला.नाली के निर्माण कार्य को पूर्ण कराकर नागरिकों को उपयोग के लिए समर्पित की जायेगी। इस अवसर पर निगमाध्यक्ष रिंकू विज, एमआईसी सदस्य एवं लोकनिर्माण विभाग के प्रभारी मनीष पटैल, पार्षद प्रमोद कुमार पटैल, संभागीय अधिकारी सुदीप पटैल उपस्थित रहे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved