img-fluid

एमआर-10 जंक्शन फ्लायओवर का निर्माण इसी महीने से

April 06, 2023

127 करोड़ रुपए में बनना है डेढ़ किमी लंबा बायपास का सबसे लंबा थ्री लेयर फ्लायओवर

इंदौर। लगता है एमआर-10 जंक्शन (MR-10 Junctio) पर थ्री लेयर फ्लायओवर (Three Layer Fly over) के निर्माण का मुहूर्त आ गया है। अप्रैल से फ्लायओवर का मैदानी काम शुरू हो जाएगा। पहले यह काम मार्च में शुरू होना था, लेकिन डिजाइन-ड्राइंग फाइनल नहीं होने से इसमें महीनाभर की देरी हो गई। अब अप्रैल में कभी भी फ्लायओवर के लिए फाउंडेशन वर्क चालू कर दिए जाएंगे।


127 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाला यह फ्लायओवर तीन मंजिला होने से खास तो होगा ही, बायपास का सबसे लंबा फ्लायओवर भी होगा। ऐसा इसलिए, क्योंकि यह फ्लायओवर एमआर-10 के साथ झलारिया जंक्शन को कवर करते हुए बनाया जाएगा। डेढ़ किमी से ज्यादा लंबा यह फ्लायओवर है। भविष्य में 40-50 साल की जरूरतों को देखते हुए इस फ्लायओवर के दोनों जंक्शनों पर 10 बोगदे बनाए जाना हैं। एमआर-10 जंक्शन पर छह और झलारिया जंक्शन पर चार बोगदे बनाए जाएंगे, जिनकी चौड़ाई 30-30 मीटर होगी। उम्मीद है कि डेढ़ से पौने दो साल में यह विशाल फ्लायओवर बनकर तैयार हो जाएगा।

Share:

  • गद्दार के मुद्दे पर छिड़ी जुबानी जंग, जयराम रमेश ने सिंधिया पर किया तीखा पलटवार, कही ये बात

    Thu Apr 6 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। ‘गद्दार’ के मुद्दे (‘Traitor’ issue) पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश (Congress leader Jairam Ramesh) और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है और मामला ‘इतिहास’ पर पहुंच गया है। एक ओर जहां रमेश ने सिंधिया के सामने उनके परिवार के अतीत का जिक्र […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved