
तालाब का भी हो रहा है जीर्णोद्धार, जनसहयोग से 8 करोड़ की राशि मिलेगी
इन्दौर। पिछले दिनों नगर निगम (Municipal council) को प्रशासन (Administration) से गोशाला के लिए महू (Mahu) के आशापुरा (Ashapura) में करीब 22 हेक्टेयर जमीन मिली थी, जिस पर अब गोशाला (Cow shed) निर्माण के लिए तमाम कार्य शुरू करा दिए गए हैं और जनसहयोग से वहां कई कार्यों के लिए 8 करोड़ की राशि भी मिलने की संभावना है। निगम ने वहां गोशाला के लिए विशालकाय शेड बनवाना शुरू कर दिए हैं। इसको सबसे बेहतर गोशाला बनाने की तैयारी है।
नगर निगम के कई अधिकारियों की टीम ने पिछले दिनों महू के आशापुरा में निरीक्षण किया था और वहां अलग-अलग कार्य शुरू कराए थे। इनमें वहां बने वर्षों पुराने तालाब का जीर्णोद्धार करने के साथ-साथ उनके गहरीकरण का कार्य पूरा करा लिया गया है। तालाब की नई पाल बनाने से लेकर आसपास के हिस्सों में सौंदर्यीकरण के कार्य के साथ-साथ पौधारोपण भी कराया जा रहा है। नगर निगम ने वहां गायों के लिए विशालकाय शेड बनवाने का काम अलग-अलग एजेंसियों को सौंपा है और शेड लगाए जा रहे हैं, जिसमें डेढ़ से दो माह का समय लगेगा। नगर निगम के अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर के मुताबिक निगम की मदद से वहां कई कार्य कराए जा रहे हैं और बनाए गए शेड में सैकड़ों गायें रखी जा सकेंगी और यह गोशाला सबसे बेहतर बनाए जाने की तैयारी है। इसके लिए तमाम सुविधाएं भी वहां आने वाले दिनों में जुटाई जाएंगी। दूसरी ओर गोशाला में लगने वाली राशि के लिए फंड जुटाने का काम भी चल रहा है और करीब 8 करोड़ की राशि विभिन्न दानदाताओं द्वारा दिए जाने की बात कही गई है, साथ ही कुछ कंपनियों द्वारा सीएसआर फंड के तहत वहां अलग-अलग कार्य कराए जाने पर सहमति दे दी गई है। प्रशासन से नगर निगम को 22 हेक्टेयर जमीन मिली थी और उसके बाद से वहां अलग-अलग कार्य कराए गए हैं। नगर निगम के पास फिलहाल एकमात्र गोशाला रेशम केंद्र हातोद में है, जहां पिछले दिनों गोशाला के लिए कई कार्य पूरे कराए गए थे और गायों की बढ़ती संख्या के चलते नए शेड भी बनवाए गए थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved