
इंदौर। खड़े गणपति से योजना 154 होते हुए टिगरिया बादशाह तक बनने वाली महत्वपूर्ण सडक़, जो कि एमआर-5 से भी जुड़ेगी, का भी निर्माण निगम ने शुरू कर दिया है। लगभग 50 करोड़ रुपए की राशि से इस सडक़ का निर्माण किया जा रहा है और मास्टर प्लान के मुताबिक 100 फीट चौड़ी यह रोड बनेगी। कुछ समय पूर्व निगम ने बाधक मकानों को तोड़ा भी। हालांकि कुछ बाधाएं अभी भी कायम है। वहीं बीएसएफ से भी जमीन मांगी जा रही है, ताकि सामने की वैध कॉलोनी के निर्माणों को बचाया जा सके। इससे प्राधिकरण के बने फ्लैटों को भी पहुंच मार्ग मिल सकेगा। निगम ने कुछ समय पूर्व नंदबाग इलाके में 50 से अधिक मकानों को तोड़ा था, जिससे इस सडक़ का निर्माण शुरू हो सके। टिगरिया बादशाह से खड़े गणपति तक बनने वाली इस 100 फीट चौड़ी सडक़ में कई कच्चे-पक्केे मकान बाधक बने हुए हैं और नंदबाग सडक़ मध्य क्षेत्र को सीधे सुपर कॉरिडोर से जोड़ते हुए यह एमआर-5 से भी जुड़ जाएगी। कई लोगों ने स्वेच्छा से भी अपने बाधक निर्माण हटा लिए हैं।
प्राधिकरण की योजना 155 में बने बहुमंजिला इमारत को भी इससे पहुंच मार्ग मिल जाएगा। अभी इसी कारण फ्लैट नहीं बिक पा रहे हैं और सुपर कॉरिडोर से भी इस सडक़ के बन जाने से मध्य क्षेत्र का आवागमन सुगम हो जाएगा निगम के जनकार्य समिति प्रभारी राजेन्द्र राठौर के मुताबिक बीते कई समय से इस सडक़ का काम अटका हुआ था। मगर अब शुरू करा दिया है। इससे एयरपोर्ट रोड के यातायात को सुधारने में भी मदद मिलेगी और सुपर कॉरिडोर से एमआर-5 होते हुए वायर फैक्ट्री तक आसानी से आया-जा सकेगा। लगभग 3 हजार मीटर लम्बी और लगभग 30 मीटर चौड़ी इस सडक़ का निरीक्षण पिछले दिनों आयुक्त शिवम वर्मा ने भी किया औरगुणवत्तापूर्वक काम करने के निर्देश भी दिए। यह भी उल्लेखनीय है कि पूर्व में प्राधिकरण ने इस सडक़ के निर्माण का निर्णय लिया था। मगर बाद में इसकी जिम्मेदारी निगम को सौंप दी गई, क्योंकि प्राधिकरण अगर सडक़ बनाता तो उसे बाधक निर्माणों को हटाने के एवज में मुआवजा देना पड़ता, जबकि निगम टीडीआर सर्टिफिकेट देगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved