img-fluid

‘Bigg Boss’ शो में लिपलॉक करते नजर आये कंटेस्टेंट्स, लोग बोले-‘कितने बेशर्म हैं’

November 06, 2023

मुंबई (Mumbai) टेलीविजन का विवादित शो ‘बिग बॉस’ शो का 17वां सीजन दर्शकों के सामने आ चुका है। शो की शुरुआत से ही कंटेस्टेंट्स के बीच की लड़ाई-झगड़े हर किसी का ध्यान खींच रहे हैं। अब शो में कंटेस्टेंट्स ने हद पार कर दी है। नेटिज़न्स ने उनके व्यवहार के कारण शो की आलोचना की है।

बिग बॉस-17 के हाल ही में खत्म हुए एपिसोड में ईशा मालविश और समर्थ ज्यूरियल कैमरे के सामने लिप-लॉक कर रहे थे। बिग बॉस के घर में लाइट बंद होते ही दोनों शरीर पर चादर ओढ़कर इंटीमेट होते नजर आए। बिग बॉस-17 के मेकर्स ने इस वीडियो की क्लिप शेयर की है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।


वायरल वीडियो में समर्थ ईशा कैमरे के सामने लिप-लॉक करते नजर आ रहे हैं। जब उन्हें एहसास हुआ कि घर में कैमरे लगे हैं, तो फिर वह अपने शरीर पर एक चादर ले लेते है। फिर अभिषेक चला जाता है। वह उनके चल रहे रोमांस को देखता है। इसके बाद वह कहते हैं कि एक शीट दो..आप दोनों शीट लेकर बैठे हैं।

अभिषेक की आवाज सुनकर समर्थ तेजी से चादर से बाहर आते हैं और उन्हें चादर देते हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। एक यूजर ने कमेंट किया, ”यह कितना खराब पारिवारिक शो है।” एक अन्य यूजर ने कहा, ”इन दोनों को टेम्पटेशन आइलैंड पर होना चाहिए।

 

Share:

  • बुझो तो जाने — आज की पहेली

    Mon Nov 6 , 2023
    6 नवंबर 2023 1. शरीर है इसका लंबा-लंबा, मुख है कुछ-कुछ गोरा । पेट में जिसके है काली डंडी, नाम लिखे हैं वो मेरा । उत्तर………..पेंसिल 2. भैया मैं हूँ तीन पंख का, चार महीने पाता आराम । बिजली का प्रवाह मैं सहता, घंटों मैं तो चलता रहता । उत्तर………..पंखा 3. धरती में मैं पैर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved