img-fluid

आयकर विभाग के E-Filing पोर्टल में लगातार हो रहा सुधार

October 14, 2021

नई दिल्ली। आयकर विभाग (Income Tax Department) के ई-फाइलिंग पोर्टल (E-Filing Portal) में लगातार सुधार हो रहा है। इंफोसिस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सलिल पारेख ने बुधवार को कहा कि उनकी कंपनी के द्वारा विकसित आयकर विभाग के नए पोर्टल में लगातार सुधार हो रहा है, जिस पर 1.9 करोड़ रिटर्न दाखिल किए जा चुके हैं।

आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए ई-फाइलिंग के नए पोर्टल में तकनीकी खामियों के कारण आलोचना झेलने वाली कंपनी के सीईओ ने कहा कि करदाताओं की चिंताओं को लगातार दूर किया जा रहा है। सलिल पारेख ने दूसरी तिमाही के लिए कंपनी के नतीजों की घोषणा के बाद संवाददाताओं के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हम आयकर प्रणाली में निरंतर सुधार देख रहे हैं।


इंफोसिस सीईओ ने कहा कि कल तक हमारे पास 1.9 करोड़ से ज्यादा रिटर्न के आंकड़ें थे, जो नई प्रणाली का उपयोग करके दाखिल किए गए हैं। उन्होंने कहा कि आज आयकर रिटर्न फॉर्म-1 से 7 सभी काम कर रहे हैं। पारिख ने कहा कि अधिकांश वैधानिक फॉर्म सिस्टम पर उपलब्ध है। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि ये तकनीकी गड़बड़ियां कब तक पूरी तरह से दूर हो जाएंगी और ई-फाइलिंग पोर्टल पर सभी सुविधाएं आयकर रिटर्न फाइल करने वालों के लिए उपलब्ध होंगी।

सलिल पारेख ने कहा कि 3.8 करोड़ उपयोगकर्ताओं ने विभिन्न लेन-देन पूरे किए हैं और हर दिन 2-3 लाख आयकर रिटर्न दाखिल किए जा रहे हैं। गौरतलब है कि देश की दूसरी सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इंफोसिस का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 11.9 फीसदी बढ़कर 5,421 करोड़ रुपये रहा है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • MP by-elections: एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों पर कुल 48 उम्मीदवार मैदान में

    Thu Oct 14 , 2021
    – 07 उम्मीदवारों ने वापस लिए अपने नाम निर्देशन पत्र भोपाल। मध्यप्रदेश में लोकसभा की एक तथा विधानसभा की तीन रिक्त सीटों पर होने वाले उपचुनावों के लिए आगामी 30 अक्टूबर को मतदान होना है। उपचुनाव कार्यक्रम के अनुसार, नामांकन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद बुधवार को नाम निर्देशन पत्र वापस लेने के अंतिम दिन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved