
भोपाल। बीजेपी के मध्य प्रदेश प्रभारी (BJP’s Madhya Pradesh in-charge) मुरलीधर राव (Murlidhar Rao) का एक विवादित बयान (controversial statement) आया है. मीडिया के सवालों का जवाब देने के दौरान मुरलीधर राव (Murlidhar Rao) ने कहा कि मेरी एक जेब में बनिया है और दूसरी जेब में ब्राह्मण हैं. जब मुरलीधर राव (Murlidhar Rao) के बयान पर विवाद खड़ा हो गया तो उन्हें स्पष्टीकरण देना पड़ा.
मुरलीधर राव (Murlidhar Rao) से सवाल किया गया था कि बीजेपी (BJP) कभी ब्राह्मण-बनिया की पार्टी थी, तो कभी एससी-एसटी (SC ST) अब ओबीसी (OBC) की पार्टी हो गई है ऐसा क्यों है? इस पर मुरलीधर राव (Murlidhar Rao) ने जवाब दिया, ‘मेरी जेब में एक ब्राह्मण हैं और दूसरी जेब में बनिया हैं. उन्होंने कहा, मेरे वोट बैंक, कार्यकर्ताओं और नेताओं में ब्राह्मण रहा तो ब्राह्मण पार्टी कही गई जब बनिया रहा तो बनिया पार्टी का हो गई.
हंगामा होने के बाद मुरलीधर राव (Murlidhar Rao) ने ब्राह्मण और बनिया पर दिए गए बयान पर स्पष्टीकरण जारी किया है. मुरलीधर राव (Murlidhar Rao) ने कहा कि हम सभी को साथ लेकर चलने वाली पार्टी हैं, हमने ना कभी किसी से भेदभाव किया है और ना हम कभी किसी से भेदभाव करेंगे. मुरलीधर राव (Murlidhar Rao) ने कहा कि कांग्रेस हमेशा तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर पेश करती है. कमलनाथ एक बार फिर से यही काम कर रहे हैं आदिवासियों और अन्य वर्गों के लिए पार्टी जो काम कर रही है वह कांग्रेस को हजम नहीं हो रहा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved