img-fluid

विहिप नेता का विवादित बयान, कहा- हमारे एक आदमी को मारेंगे तो हम 10 मारेंगे

July 08, 2022


नई दिल्ली। उदयपुर में बीते दिनों हुई मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना ने पूरे देश के हिलाकर रख दिया है। लोग कन्हैयालाल के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं। इसी बीच विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की तरफ से उदयपुर घटना पर भड़काऊ बयान सामने आया है। विहिप के प्रांत मंत्री डॉक्टर राजकमल गुप्ता ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि यहां पर अगर कोई हमारे एक आदमी को मारेगा तो हम उनके 10 लोगों को मारेंगे। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस मुरादाबाद के सिविल लाइन में हुई जहां विहिप के और भी कई पदाधिकारी मौजूद थे।

विहिप नेता ने पत्रकारों से कहा कि जिस तरह से कांग्रेसी सरकारों के प्रदेशो में हिन्दुओं की हत्याएं हो रही है अगर कोई उत्तर प्रदेश में एक हिन्दू को मारेगा तो हम उनके 10 को मारेंगे। उन्होंने कहा कि देश के किसी भी हिंदू को कहीं से भी धमकी दी जाती है तो इसकी शिकायत बजरंग और विहिप के कार्यकर्ताओं से करें। इसके लिए अलग-अलग प्रांत की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है।


मुरादाबाद के अलावा विहिप की प्रेस कॉन्फ्रेंस प्रयागराज में भी हुई। विहिप के क्षेत्रीय संगठन मंत्री (पूर्वी उत्तर प्रदेश) गजेंद्र ने यहां पत्रकारों से कहा कि इन घटनाओं के जरिए उदारवादी विचारों की स्वतंत्रता और धर्मनिरपेक्षता को चुनौती दी जा रही है जिसे विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल स्वीकार करता है। उन्होंने कहा कि धमकियों के शिकार हिंदुओं को आगे आकर तत्काल स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना देनी चाहिए और शिकायत दर्ज करानी चाहिए। आपको बता दें कि राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की हत्या के बाद अब विश्व हिंदू परिषद ने देश भर में हिंदुओं की सहायता के लिए कुछ हेल्प लाइन नंबर जारी किए हैं।

बरेली उलेमाओं ने जारी किया फतवा
दरगाह आला हजरत से जुड़े उलेमा ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस करके राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की हत्या के दो आरोपियों गौस मोहम्मद और रियाज अटारी के खिलाफ फतवा जारी किया है। तंजीम उलमा-ए-इस्लाम के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि उदयपुर की घटना की हम कड़ी निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि किसी का कत्ल या जान से मारने की धमकी देता है तो यह शरीयत में नाजायज है। देश का कानून उसको कड़ी सजा दे।

Share:

  • फोन टैपिंग मामले में मुंबई के पूर्व कमिशनर और एनएसई की पूर्व सीईओ के खिलाफ केस दर्ज

    Fri Jul 8 , 2022
    नई दिल्ली । केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) के निर्देश पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की पूर्व प्रमुख (Former CEO) चित्रा रामकृष्ण (Chitra Ramkrishna) और मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर (Former Mumbai Police Commissioner) संजय पांडे (Sanjay Pande) के खिलाफ एक नया मामला दर्ज किया है (New Case Registered) । उनके […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved