
उज्जैन। आज सुबह चरक अस्पताल के प्रसूति गृह से बच्चा बदलने की शिकायत के बाद सनसनी फैल गई और इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। पिता का आरोप है कि कल उसकी पत्नी ने दो किलो 700 ग्राम वजन के स्वस्थ शिशु को जन्म दिया था लेकिन आज डाक्टर कह रहे हैं उसकी हालत गंभीर है। मामले की जानकारी मिलते ही अग्रिबाण प्रतिनिधि ने जब बच्चे के पिता राहुल राठौर निवासी सरस्वती नगर से चर्चा की तो राहुल ने रोते हुए बताया कि कल चरक अस्पताल में उसकी पत्नी भानुप्रिया राठौर ने स्वस्थ शिशु को जन्म दिया था। जन्म के वक्त बच्चा रोया भी था और उसकी आवाज स्वयं पिता ने सुनी थी। राहुल ने आरोप लगाया है कि बच्चे के जन्म के बाद से ही अस्पताल का स्टॉफ उनसे पैसे की मांग करता रहा। सभी की मांग पूरी करने के बाद आज सुबह उसे बताया गया कि उसका बच्चा गंभीर है। राहुल ने आशंका जताई कि कल तक जो बच्चा स्वस्थ था, वह आज सुबह गंभीर कैसे हो गया। उसने आरोप लगाया कि अस्पताल में उसका बच्चा बदल गया है लेकिन अस्पताल की प्रभारी डॉक्टर से लेकर यहाँ का समस्त स्टॉफ उसे संतोषजनक जवाब नहीं दे रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved