
भोपाल। अशोका गार्डन इलाके में रहने वाले एक स्कूली छात्र को दो बदमाशों ने पेट, हाथ व सीने में चाकू मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। दोनों पक्षों के बीच फ्री फायर गेम की एक आईडी को लेकर विवाद चल रहा था। आईडी का पासवर्ड फरियादी को मालूम था, जिसे वह आरोपियों को नहीं बता रहा था। इस कारण आरोपी गेम नहीं खेल पा रहे थे। इसी से गुस्से में आकर दो युवकों ने मिलकर बीती रात नाबालिग को चाकू से गोद डाला। गंभीर रूप से जख्मी फरियादी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी है। हमला करने वालों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
पार्क के बाहर की वारदात
घटना के समय आरोपी इमरान और शरीफ बच्चा मोबाइल दानिश से बातचीत करते हुए चमन पार्क के पास पहुंच गए। इस दौरान रात करीब 8 बजे दानिश अपने दोस्तों के साथ चमन पार्क के पास खड़ा नजर आया। शरीफ ने पहुंचते ही दानिश से गालीगलौज शुरू कर दी। इस बीच आरोपी इमरान ने शरीफ के पास रखे चाकू से दानिश पर हमला कर दिया। चाकू दानिश के पेट में दाहिने तरफ और हाथ समेत माथे के पास लगा है। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved