img-fluid

मुर्गी का नाम नर्मदा रखने पर विवाद, हरदा में ब्राह्मण समाज ने जताई नाराजगी

July 18, 2025

हरदा: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के हरदा जिले (Harda District) के अबगांव खुर्द में एक कॉलेज संचालक (College Director) ने मुर्गी (Hen) की एक प्रजाति का नाम ‘नर्मदा’ (Narmada) बताया, जिस पर नार्मदीय ब्राह्मण समाज (Brahmin Community) ने नाराजगी जताई है. इस समाज के लोगों ने कहा कि नर्मदा सिर्फ नदी नहीं, बल्कि हमारी पूज्य देवी हैं. इस नाम को मुर्गी से जोड़ना हमारी आस्था का अपमान है.

इसको लेकर समाज के लोगों ने संयुक्त कलेक्टर को ज्ञापन दिया और कॉलेज संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. नार्मदीय समाज के ट्रस्टी अशोक पाराशर ने कहा, “मां नर्मदा हमारी आराध्य हैं, ऐसे नाम का इस्तेमाल मुर्गी के लिए करना गलत है.”


जिस पोस्ट को लेकर विवाद हुआ, उसमें कॉलेज के संचालक डॉ. राजीव खरे ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि उनके पास ‘नर्मदा’ प्रजाति की मुर्गियां हैं और वो उन्हें बेच रहे हैं. पोस्टर में लिखा गया, “लाल बहादुर शास्त्री पशुपालन पत्रोपाधी महाविद्यालय पोल्ट्री फार्म प्रशिक्षण फार्म में जिलेवासियों के स्वरोजगार हेतु देसी मुर्गे-मुर्गियां (कड़कनाथ, नर्मदा और सोनाली) विक्रय के लिए उपलब्ध है.”

Share:

  • फिल्मी सेट जैसा घर, अंदर बना रखा था तहखाना; करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले महाठग के गजब शौक

    Fri Jul 18 , 2025
    मंगलुरु: कर्नाटक (Karnataka) के मंगलुरु (Mangaluru) से एक चौंकाने वाला घोटाला सामने आया है. रोहन साल्डांहा (Rohan Saldanha) जिसे अब मल्टी-क्रोर फ्रॉडस्टर कहा जा रहा है, को मंगलुरु पुलिस (Police) ने गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है. आरोप है कि उसने कई व्यापारियों और निवेशकों को फर्जी लोन और जमीन सौदों का झांसा देकर करोड़ों रुपयों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved