
बेल्लारी: कर्नाटक (Karnataka) के बेल्लारी (Ballari) में सत्तारुढ़ कांग्रेस (Congress) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के समर्थकों के बीच झड़प की वजह से स्थिति तनावपूर्ण हो गई है. पुलिस का कहना है कि बेल्लारी में कांग्रेस विधायक नारा भरत रेड्डी (Nara Bharath Reddy) और बीजेपी विधायक जी जनार्धन रेड्डी (G Janardhan Reddy) के समर्थकों के बीच बैनर लगाने को लेकर झड़प हो गई. घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. हालांकि पुलिस का दावा है कि वहां पर स्थिति अब नियंत्रण में है.
जानकारी के मुताबिक, जनार्धन रेड्डी के घर से बाहर भरत रेड्डी के समर्थकों की ओर से पोस्टर (Poster) लगाया गया था, जिसका जनार्धन के समर्थकों ने अपने नेता के घर के सामने पोस्टर लगाने पर आपत्ति जताई औरविरोध किया. इसी पर मामला भड़क गया.धीरे-धीरे बहस बढ़ता चला गया और और कथित तौर पर दोनों ओर से समर्थकों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. जैसे ही माहौल तनावपूर्ण होने लगा, पूर्व मंत्री श्रीरामुलु भी मौके पर पहुंच गए. इस बीच कांग्रेस विधायक नारा भरत रेड्डी के करीबी सतीश रेड्डी भी मौके पर पहुंच गए.
इसी दौरान, प्राइवेट बंदूकधारियों ने फायरिंग शुरू कर दी. स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस ने भी हवा में फायरिंग की. फायरिंग में कांग्रेस कार्यकर्ता राजशेखर की मौत हो गई. हालांकि यह पता नहीं चल सका है कि कांग्रेस कार्यकर्ता को गोली किसने मारी. पुलिस का कहना है कि दोनों गुटों के कुछ लोगों ने अपने विरोधियों और मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों पर पत्थर फेंके. भीड़ को तितर-बितर करने की शुरुआती कोशिशें सफल नहीं होने के बाद, पुलिस ने स्थिति को काबू में करने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले भी दागे.
तनाव को लेकर पुलिस ने बताया कि बैनर लगाने को लेकर हुई झड़प के बाद गुरुवार को शहर में तनाव फैल गया. धीरे-धीरे यह अफवाह भी फैल गई कि फायरिंग के दौरान में एक शख्स की मौत हो गई है, हालांकि पुलिस ने तब किसी के मारे जाने की पुष्टि नहीं की थी. हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में एक प्राइवेट बंदूकधारी कथित तौर पर हवा में गोलियां चलाता दिख रहा है, जिससे इलाके में तनाव फैल गया. यह झड़प कल शनिवार को बेल्लारी में होने वाले वाल्मीकि प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम से पहले हुई. झड़प की वजह से जैसे ही स्थिति तनावपूर्ण होने लगी पुलिस ने एहतियातन अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात कर दिया.
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved