कुल्लू। कोरोना पॉज़िटिव जवान को घर में क्वारन्टीन करने पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारे बाजी की गई। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया।
घटना कुल्लू के समीपवर्ती गांव काइस की है जब एक जवान सेना से घर वापिस आया ओर जिला प्रशासन द्वारा उसे होटल में क्वारन्टीन कर दिया गया। लेकिन जवान की रिपोर्ट जब पॉज़िटिव आई तो उसे एम्बुलेंस में उसके घर पहुंचाया गया जहां पूर्व प्रधान परस राम द्वारा कोरोना पॉज़िटिव व्यक्ति को गांव में लाने पर विरोध किया गया व एक वीडियो फेसबुक पर पोस्ट कर दी गई।
पुलिस प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए पूर्व प्रधान को पोस्ट डिलीट करने के लिए कहा गया व बाद में पोस्ट डिलीट कर दी लेकिन पुलिस द्वारा पूर्व प्रधान को फिर से पुलिस थाना हाजिर किया गया। पुलिस की कार्रवाई के चलते पंचायत प्रतिनिधि व अन्य लोग पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर इकट्ठा हो गए।
एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक से मिला जहां बात उलझ गई। उसके बाद प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी।
पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि काईस पंचायत के कुछ लोग एसपी कार्यालय में आए जिन्होंने मंगलवार को एम्बुलेंस को रोकने वाले पारस राम से पुलिस द्वारा की गई पूछताछ का विरोध किया। डेलिगेशन में आए एक व्यक्ति ने कानून को मानने से इन्कार किया और कहा कि वो इन गाइडलाइंस को अपनी पंचायत में लगने नहीं देंगे। इसके बाद इन्होंने कार्यालय के बाहर धरना दिया और रास्ता रोका जिस पर नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।कार्यालय में किसी भी प्रकार का कोई भी अभद्र व्यवहार डेलिगेशन के किसी भी सदस्य के साथ नहीं किया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved