img-fluid

टीम इंडिया के पाकिस्‍तान नही जाने पर विवाद, तेजस्‍वी यादव बोले- पीएम बिरयानी खाने जा सकते तो फिर…

November 29, 2024

नई दिल्‍ली । पाकिस्तान (Pakistan)में अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी विवाद(Controversy over Team India ) अभी तक थमा नहीं है। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team)ने पाकिस्तान जाने से मना(Refusal to go to Pakistan) कर दिया है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने हाईब्रिड मॉडल का सुझाव दिया है। जिसे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने नकार दिया है। भारत-पाकिस्तान के किक्रेट विवाद में अब आरजेडी नेता तेजस्वी यादव कूद गए हैं। इस मामले पर तेजस्वी ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिरयानी खाने के लिए पाकिस्तान जा सकते हैं, तो भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान जाने में क्या दिक्कत है।


उन्होने कहा कि खेल और राजनीति को मिलाना सही नहीं है, टीम इंडिया के पड़ोसी देश पाकिस्तान जाने पर आपत्ति क्यों है? चैंपियंस ट्रॉफी एक महत्वपूर्ण क्रिकेट टूर्नामेंट है। टीम इंडिया को पाकिस्तान जाना चाहिए, दूसरी टीमों को भारत आना चाहिए। क्या हर कोई ओलंपिक में भाग नहीं लेता? भारत को पाकिस्तान क्यों नहीं जाना चाहिए? आपत्ति क्या है?

दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान के पास है, लेकिन भारतीय टीम ने पड़ोसी देश का दौरा करने से मना कर दिया है। सुरक्षा कारणों के चलते बीसीसीआई ने ये फैसला लिया है। आईसीसी को भी इससे अवगत करा दिया गया है। वहीं इस मामले पर पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा है कि भविष्य में टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान के भारत जाने की संभावना नहीं होगी। नकवी ने कहा, यह संभव ही नहीं है कि पाकिस्तान भारत में जाकर सभी टूर्नामेंट खेलता रहे और भारतीय अधिकारी अपनी टीम पाक में खेलने के लिए भेजने को तैयार नहीं हों।

हम ऐसी विषम स्थिति नहीं होने दे सकते। नकवी ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल के बारे में पूछे जाने पर हालांकि नरम रवैया अपनाया। उन्होंने इससे पहले कहा था कि पीसीबी इस तरह के प्रस्ताव को स्वीकार नहीं करेगा।

Share:

  • Aaj Ka Mausam: UP और बिहार पर IMD का बड़ा अपडेट, कोहरा छाए रहने के आसार, इन राज्यों में होगी बारिश

    Fri Nov 29 , 2024
    नई दिल्‍ली । उत्तर और पश्चिमी भारत (Northern and Western India)में ठंड की दस्तक(cold knock) के बीच दक्षिण भारत के कुछ राज्यों का भीगना जारी(States continue to get drenched) है। तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक समेत राज्यों में आने वाले कुछ दिन बारिश के आसार हैं। वहीं, ठंड बढ़ने के आसार हैं, क्योंकि संभावनाएं जताई जा रही […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved