img-fluid

Convection rate का मामला: सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद CBI ने दी सफाई

October 22, 2021

नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो Central Bureau of Investigation (CBI) द्वारा हाथ में लिए गए मामलों में (दोष सिद्धि की) सफलता दर नीचे चले जाने पर उच्चतम न्यायालय (Supreme court) ने टिप्पणी की थी और फटकार लगाई थी। अब इसके कुछ दिन बाद एजेंसी ने अदालत (Court) को सूचित किया है कि उसने दोष सिद्धि दर करीब 65 से 70 फीसदी हासिल कर ली है। इसे वह अगस्त 2022 तक 75 फीसद तक ले जाएगी।

सीबीआई निदेशक एसके जायसवाल(CBI Director SK Jaiswal) ने बताया कि एजेंसी ने दोष सिद्धि में 2020 में 69.83 फीसदी और 2019 में 69.19 फीसदी सफलता हासिल की थी। उन्होंने कहा कि वर्तमान दोष सिद्धि दर को अगस्त, 2022 तक 75 फीसद तक ले जाने का सीबीआई (CBI) का प्रयास है। सीबीआई (CBI) ने शीर्ष अदालत को बताया कि 2020 और 2021 में सीबीआई (CBI) के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सघन चर्चा के बाद व्यवस्था की समग्र समीक्षा की गई।



उसने कहा कि पुराने दिशा निर्देशों के स्थानों पर नए दिशा निर्देश जारी किए गए। इसमें सीबीआई (CBI) के लिए ऊपरी अदालतों में अपील दायर करने एवं उनपर नजर रखने से संबंधित विषयों पर निगरानी पर जोर दिया गया। यह हलाफनामा तीन सितंबर को उच्चतम न्यायालय (Supreme court) द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब में दाखिल किया गया है।

सीबीआई ने कहा कि फिलहाल पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मिजोरम ने दिल्ली विशेष पुलिस प्रतिष्ठान अधिनियम की धारा छह के तहत सीबीआई को दी गई आम मंजूरी वापस ले ली है। इससे मामले दर मामलों पर इन राज्यों से सहमति प्राप्त करने में बहुत वक्त लग जाता है और यह त्वरित जांच के रास्ते में रुकावट है। शीर्ष अदालत ने अधिवक्ता मोहम्मद अलताफ मोहंद और शेख मुबारक के मामले में जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने वाली अपील पर सुनवाई कर रही थी।

Share:

  • MP: वैक्सीनेशन 100 करोड़ पार, उपचुनाव में Thank you कैंपेन चलाएगी BJP

    Fri Oct 22 , 2021
    भोपाल। उपचुनाव (By Election) के रण में सियासी पार्टियां किसी भी मुद्दे को कैश कराने से चूकना नहीं चाहतीं. शायद यही वजह है कि बीजेपी (BJP) अब मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में देश में हुए 100 करोड़ वैक्सीनेशन टारगेट (100 crore vaccination target) को उपचुनाव में कैश कराने की तैयारी में है. इसके लिए बीजेपी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved