
मुजफ्फरनगर । साल 1995 में अपहरण (Kidnap) और बलात्कार (Rape) के एक मामले में दोषी पाए जाने के बाद सजा सुनाए जाने से एक दिन पहले फरार हुए व्यक्ति को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि 25 साल पहले बलात्कार के एक मामले में शाहिद हसन (Shahid hasan) को अदालत ने दोषी ठहराया था, लेकिन सजा सुनाए जाने से पहले वह लापता हो गया था।
उन्होंने कहा कि हसन के प्रत्येक साथी को उसी मामले में 10-10 साल कैद की सजा सुनाई गई थी लेकिन वह भाग निकला था। कानून के एक प्रावधान के अनुसार, यदि किसी व्यक्ति के बारे में 7 साल तक कोई सूचना नहीं मिलती तो उसे मृत मान लिया जाता है। इस प्रावधान के बारे में पूछे जाने पर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा,’उस व्यक्ति को अदालत (Court) द्वारा दोषी करार दिया गया था।’
उन्होंने कहा कि अदालत ने उसे अपराधी घोषित करने के बाद उसकी संपत्ति जब्त कर ली थी और उक्त व्यक्ति को मृत घोषित करने के लिए उसके परिवार के किसी सदस्य ने अदालत का रुख नहीं किया। अधिकारी ने कहा कि उक्त कानूनी प्रावधान इस मामले पर लागू नहीं होता।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved