img-fluid

हड़ताल पर रसोइये, तीन दिन से स्कूलों में नहीं बंट रहा खाना

February 22, 2023

इंदौर (Indore)। ग्रामीण क्षेत्र (countryside) की सैकड़ों आंगनवाडियां (hundreds of anganwadis) और प्री स्कूल (pre school) में बंटने वाला मध्यान्ह भोजन बच्चों को नहीं मिल पा रहा है। तीन दिन से लगातार हड़ताल पर बैठे रसोइये और आंगनवाड़ी सहायिकाओं ने चार रुपए प्रति बच्चे के मान से भुगतान का विरोध करते हुए प्रदेशव्यापी हड़ताल की चेतावनी दी।

अब तक अपनी मांगों को लेकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हड़ताल पर बैठी थीं, लेकिन अब आंगनवाडिय़ों और स्कूलों में मध्यान्ह भोजन बनाने वाले रसोइये और स्वयं सहायता समूहों ने काम बंद कर दिया है। तीन दिन से मैन्यू के अनुसार मिलने वाली खीर, पूरी, लडड्ू, दाल, चावल कुछ भी बच्चों को नहीं दिया जा रहा है। कलेक्टर कार्यालय पहुंची महिलाओं ने अपर कलेक्टर सपना लोवंशी को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि चार रुपए प्रति बच्चे के मान से भोजन बनाने का भुगतान किया जा रहा है, जिसके कारण खाने की क्वालिटी और नाश्ता निम्न स्तर का वितरण किया जा रहा है। वहीं स्वयं सहायता समूह के नाम पर ठेकेदार भोजन सप्लाय कर रहे हैं। आंगनवाडिय़ों में बच्चों को नाश्ता बनाने की लागत राशि बढ़ाने की मांग करते हुए महिलाओं ने मांगे पूरी नहीं होने पर हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है।


चार रुपए की जगह दस रुपए
प्रति बच्चे 3 रुपए 85 पैसे की जगह 10 रुपए प्रति बच्चे के मान से पोषण आहार का भुगतान किए जाने की मांग को लेकर महिलाओं ने बताया कि अतिकुपोषित और कुपोषित बच्चों के लिए पोषण आहार बनाने में खर्च अधिक आता है और सरकार इतना कम पैसा दे रही है कि रोज के खाने की भी पूर्ति नहीं की जा सकती। मध्यान्ह भोजन पकाने वाली महिलाओं ने सरकार पर अपनी ही नीति के विरोध में मेहनताना दिए जाने की शिकायत करते हुए कहा कि मजदूरी करने पर मनरेगा के तहत महिला मजदूरों को 200 रुपए का भुगतान किया जाता है, लेकिन हमें प्रतिदिन काम करने पर 66 रुपए दिए जा रहे हैं।

Share:

  • Google से निकाले गए लोगों ने शुरू किया नया वेंचर, सात लोगों ने मिलकर बनाई नई कंपनी

    Wed Feb 22 , 2023
    नई दिल्ली। गूगल में वरिष्ठ प्रबंधक के रूप में काम करने वाले एक व्यक्ति को हाल ही में कंपनी के लागत में कटौती के कदम के तहत निकाल दिया गया था। लेकिन हार मानने के बजाय, उन्होंने अपनी खुद की कंपनी स्थापित करने का फैसला किया। हेनरी किर्क नाम के इस शख्स को कई अन्य […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved