img-fluid

मप्र में मिले कोरोना 42 नये मामले, 43 मरीज स्वस्थ हुए

May 29, 2022

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटों में कोरोना के 42 नये मामले (42 new cases of corona in last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 43 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 42 हजार 474 हो गई है। हालांकि, राहत की बात है कि राज्य में कोरोना से लगातार चौथे दिन कोई मौत नहीं हुई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले भी राज्य में 53 नये संक्रमित मिले थे।


कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 8,477 सैम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 42 पॉजिटिव और 8,435 सैम्पल निगेटिव पाए गए, जबकि 31 सैम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 0.4 रहा। नये मामलों में भोपाल में 10, रायसेन में 8, इंदौर, गुना और छतरपुर में 3-3, ग्वालियर, नर्मदापुरम, मुरैना और टीकमगढ़ में 2-2, बैतूल, बुरहानपुर, हरदा, निवाड़ी, सीहोर, उज्जैन और विदिशा में 1-1 नये संक्रमित मिले, जबकि राज्य के 36 जिलों में आज कोरोना के नये मामले शून्य रहे। राहत की बात है कि राज्य में आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। यहां चार दिन से मृतकों की संख्या 10,736 स्थिर है।

प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 92 लाख 84 हजार 107 लोगों के सैम्पलों की जांच की गई है। इनमें कुल 10,42,474 प्रकरण पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें 10,31,440 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 43 मरीज शनिवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 299 से घटकर 298 रह गई है। राहत की बात यह भी है कि राज्य के 25 जिले पूरी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। इन जिलों में अब कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।

इधर, प्रदेश में 28 मई को शाम छह बजे तक 80 हजार 884 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन की 11 करोड़, 89 लाख, 25 हजार 085 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • अंतिम सोपान के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना हमारा लक्ष्यः राष्ट्रपति

    Sun May 29 , 2022
    – राष्ट्रपति ने किया नवीन स्वास्थ्य संस्थाओं का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन कम खर्च में बेहतर उपचार के लिए भारत मेडिकल टूरिस्ट हब बनता जा रहा है : राष्ट्रपति भोपाल। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने कहा कि अंतिम सोपान के अंतिम व्यक्ति (last man) तक अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं (good health services) पहुंचाना हमारा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved